Dhruv Rathee V/S Elvish Yadav

Dhruv Rathee Vs Elvish Yadav

# नौवीं फेल ध्रुव ”  “#अनपढ़ -एल्विश  छपरी हैं” कुछ इस तरह के ट्रेंड आज कल सोशल मीडिया के गलियारों में छाये हुए हैं , कोई एल्विश  को अनपढ़ बता रहा हैं तो कोई ध्रुव राठी को गवार बोल रहा हैं , इन दोनों youtubers  के फैंस के बीच तो आग लगी हुई ही हैं साथ ही ये दोनों youtubers  भी आपस में भिड़े हुए हैं लेकिन ऐसा क्या हुआ की एंटी बीजेपी कहलाये जाने वाले ध्रुव का नाम एल्विश  के साथ ट्रेंड होने लगा …एल्विश  ने ध्रुव को जर्मन शेफर्ड डॉग क्यों कहा …क्या वाकई में ध्रुव आम आदमी पार्टी से मिले हुए हैं …एल्विश  के ट्रोल पर ध्रुव ने क्या रिप्लाई दिया …क्या सच में ध्रुव फैक्ट के आधार पर नहीं बल्कि हवा में बातें फेकते हैं आइये आज ध्रुव और एल्विश  के बीच छिड़ी इस जंग की तेह तक जाते हैं और जानते हैं इस पूरे मामले को। 

ध्रुव राठी के बारे में तो हर कोई जानता ही हैं इनकी एक एक वीडियो को मिलियंस में लाइक्स मिलते हैं मिलियंस लोग ध्रुव की वीडियो को देखना इन्हे सुन्ना पसंद करते हैं और आज ध्रुव राठी के चैनल पर 22  मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं ध्रुव टीवी प्रोडूसर यूटूबर ,सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और एक व्लॉगर हैं और भारत के रोहतक से ही ताल्लुख रखते हैं लेकिन फिलहाल ये जर्मनी में रहते हैं और वहीँ से वीडियो अपलोड करते हैं ध्रुव की ज़्यादातर वीडियो एजुकेशन , against  बीजेपी होती हैं और डिक्टेटरशिप वाली वीडियो ने तो यूट्यूब पर तहलका ही मचा दिया था। 

वहीँ बात करे एल्विश यादव की तो ये भी एक जानी मानी यूट्यूब personality हैं और अगर इन्हे controversial किंग कहा जाये तो कुछ गलत नहीं होगा ,gurgaon हरियाणा से बिलोंग करने वाले एल्विश  ऑनलाइन स्ट्रीमर , व्लॉगर , youtuber ,एक्टर और सिंगर हैं और बिग्ग बॉस के पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने बिग्ग बॉस के इतिहास में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ शो को जीता है, जी हां 2023  के बिग्ग बॉस ott सीज़न की ट्रॉफी एल्विश  यादव ने ही जीती थी जिसके बाद ये भारत भर के चहीते बन गए हालांकि ये अक्सर लड़ाई दंगे , सांप के ज़हर , मार पीट जैसे विवादों में भी घिरे रहते हैं और फिलहाल एल्विश  ने जो वीडियो बनाई हैं उससे तो हर तरफ बस एक ही नाम छाया हुआ हैं एल्विश  वर्सेज ध्रुव लेकिन इस वीडियो में ऐसा क्या था की ध्रुव राठी के फैंस एल्विश  को बुरा भला कहने लगे ?

Exposing Dhruv Rathee And His Anti- India Propaganda  इस टाइटल के साथ वीडियो के thumbnail में जर्मन शेफर्ड को एल्विश काबू किये हुए दिखाई दे रहे हैं और एक साइड में ध्रुव राठी की फोटो भी हैं , इस वीडियो के पोस्ट होते ही बवाल मच गया , क्योंकि इसमें एल्विश  ने ध्रुव राठी की सारी पोल पट्टी खोलकर रख दी हैं और ध्रुव राठी के बारे में बहुत कुछ भला बुरा कहा जैसे एल्विश  ने वीडियो की शुरुआत ही ध्रुव राठी को रोस्ट करते हुए की , एल्विश  वीडियो की स्टार्टिंग में कहते है की जर्मन शेफर्ड कुत्ते को पालना आसान नहीं हैं इसके बाद ये वीडियो में आगे कहते हैं की आप समझ ही गए होंगे की हम किसके बारे में बात कर रहे हैं और फिर एल्विश  जर्मन शेफर्ड को ध्रुव से कनेक्ट करते हुए ध्रुव राठी का नाम लेते है। 

सिर्फ इतना ही नहीं 41 :32  सेकंड की इस वीडियो में एल्विश  ध्रुव राठी को ही एक्सपोज़ करते हैं , एल्विश  ने बताया की जहां ध्रुव खुद को किसी भी पोलिटिकल पार्टी से न जुड़े होने का दिखावा करते हैं वो असल में पहले आम आदमी पार्टी में काम करते थे और ध्रुव ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करते हुए एक गाना भी बनाया ऐसा एल्विश  यादव ने ध्रुव राठी पर आरोप लगाया और साथ ही ध्रुव के बताये फैक्ट्स को फ़र्ज़ी बताकर उन्हें झूठा साबित करने की कोशिश की और ऐसे ही इस वीडियो में ध्रुव राठी को टारगेट किया गया। 

जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुई तो ध्रुव के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और कुछ लोगो ने तो ये तक कहा की एल्विश  अपनी डूबती नैय्या को सहारा लगाने के लिए ध्रुव राठी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट हैं जब यहीं सवाल एल्विश  से पूछा गया तो एल्विश  ने कहा की ऐसा कुछ नहीं हैं मैंने उनके अगेंस्ट 2020  में भी वीडियो बनाई थी उन्होंने मुझे 9  बार टारगेट किया है इसलिए अब मैंने उनको एक्सपोज्ड किया और ये वीडियो बनाई। 

इस तरह इन दोनों की नोक झोक से इस लड़ाई की शुरुआत हुई और आज ये लड़ाई एक विकराल रूप ले चुकी हैं जिसमें कुछ youtubers  एल्विश  की सपोर्ट में खड़े हैं तो कुछ ध्रुव राठी की , जैसे इस controversy  के बाद यूटूबर टेक्निकल गुरु जी ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें वो जर्मन शेफर्ड डॉग को पकड़े हुए थे और कैप्शन में इन्होने ध्रुव राठी को पॉक करते हुए कुछ टेक्स्ट भी लिखा जिस पर एल्विश  ने रिप्लाई दिया की कम से कम आपका जर्मन शेफर्ड फैथफुल तो हैं हमारा वाला तो गद्दार हैं यहां एल्विश ने ध्रुव को टारगेट करते हुए रिप्लाई किया। इस पोस्ट पर ध्रुव ने कोई रिप्लाई नहीं दिया। 

लेकिन एक पोस्ट के ऊपर ध्रुव भड़क गए और वो पोस्ट थी एल्विश यादव की , इसमें भी एल्विश ने ध्रुव राठी को पॉक किया और इस पोस्ट के ज़रिये ये बताने की कोशिश की ध्रुव के इनफार्मेशन फैक्ट्स गलत होते हैं , दरअसल ध्रुव राठी ने मोदी जी के वोटिंग रिजल्ट को देखकर ये बोला था की मोदी जी सबसे कम वोट से चुने गए भारत के पहले पॉलिटिशियन हैं ऐसा हमारे देश में पहली बार हुआ हैं। जब की एल्विश यादव का कहना हैं की ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं बल्कि इससे पहले भी काफी कम वोटो से जीत हुई है , एल्विश  की इस पोस्ट पर ध्रुव राठी ने रिप्लाई देते हुए कहा की पर्सेंटेज क्लास 8 में पढ़ाई जाती हैं लेकिन जो लोग टीचर्स की रेस्पेक्ट करने की बजाय टीचर्स को सेट करने में लगे हो वो ऐसे ही अनपढ़ रह जाते हैं। 

ये रिप्लाई पढ़ने के बाद एल्विश भी कहाँ शांत रहने वाले थे एल्विश ने ध्रुव को रिप्लाई देते हुए कहा की मार्जिन ऑफ़ विक्ट्री परसेंटेज के आर्टिकल को विक्ट्री मार्जिन बोलके परोस देता हैं किसी को क्या ही पता चलेगा इस तरह दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी वाली फाइट छिड़ी हुई हैं जिसमें दोनों ही एक दूसरे को भला बुरा कहने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

जहां ध्रुव राठी एल्विश यादव के निशाने पर हैं वहीँ ध्रुव राठी का पंगा गौरव तनेजा के साथ भी चल रहा हैं और इन दोनों के बीच भी सोशल मीडिया पर खूब ताने बाज़ी हुई और इस विवाद की शुरुआत हुई भारत बनाम इंडिया से , न्यूज़ एजेंसी ANI  ने 18 जून को एक्स (ट्विटर ) पर एक पोस्ट करते हुए बताया की NCERT  की जो कमिटी हैं वो चाहती हैं की NCERT  की स्कूल की सभी किताबो में इंडिया की जगह भारत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए जग्गी वासुदेव ने इस बात को सपोर्ट किया और साथ ही NCERT को इसलिए बधाई भी दी। साथ ही लिखा की हमें तो अंग्रेज़ो के भारत को छोड़ने के बाद ही अपना नाम भारत वापस ले लेना चाहिए था , नाम महत्वपूर्व नही हैं लेकिन नाम ऐसा होना चाहिए जो सभी के दिलो में गूंजे। 

इसी के साथ उन्होंने भारत शब्द को आम बोल चाल में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया इस पर ध्रुव राठी ने रिप्लाई दिया और जग्गी वासुदेव की इस सोच को देश विरोधी एजेंडा तक कह डाला , ध्रुव ने कहा की क्या आप अपने भारत विरोधी एजेंडा पर रोक लगा सकते हैं ? ध्रुव की इस पोस्ट के बाद गौरव तनेजा भी मैदान में उतर आये। गौरव ने ध्रुव पर विदेशी होने का न सिर्फ तंस कसा बल्कि लिखा की क्यों इंटरनेट पर लोग अलग अलग मत नहीं रख सकते क्यों विदेशी लोग इंटरनेट पर कण्ट्रोल करना चाहते हैं ?इस पर ध्रुव ने लिखा की तंजी का यूट्यूब चैनल अच्छा नहीं चल रहा इसलिए वो नए विवाद की तलाश में लगे हैं ऐसे ही ध्रुव ने बहुत कुछ लिखा इस पर गौरव ने कहा की ईमानदारी से कमाई गयी रोटी का सुख तुम क्या जानो भाई और इस तरह इन दोनों के बीच ये विवाद बढ़ता चला गया। 

आज ध्रुव राठी के यूट्यूब पर कई दुश्मन बन गए हैं जो इन्हे नीचा दिखाने की कोशिश में लगे हैं , ध्रुव राठी को आम आदमी पार्टी का सदस्य बताते हैं जिस वजह से ध्रुव राठी बीजेपी को हर वक्त निशाने पर लिए रहते हैं ऐसा हम नहीं बल्कि लोगो का कहना हैं। 

आज न ध्रुव के चाहने वालो की कमी हैं और न ही दुश्मनों की, एल्विश  की ध्रुव राठी के साथ बहस बाज़ी देखकर एक शख्स ने एल्विश  की तारीफ भी की , जी हां जब एल्विश अपनी कार से कहीं जा रहे थे तब एल्विश से एक शख्स ने कहा की एल्विश  भाई आपने ध्रुव को बराबर का रोस्ट किया मज़ा आ गया, इस पर एल्विश  ने कहा की ये तो कुछ भी नहीं किया अभी तो और करेंगे और आगे भी ऐसी ही वीडियोस बनाएंगे एल्विश की बातो से साफ़ ज़ाहिर हैं की एल्विश अभी नहीं रुकने वाले हैं बल्कि ये विवाद आगे भी ज़ोर पकड़ने वाला हैं। 

और इस आग को हवा देने का कहीं न कहीं काम इन दोनों ही YOUTUBERS  के फैंस कर रहे हैं , एल्विश के फैंस ध्रुव राठी को नौवीं फेल कहकर चिड़ा रहे हैं तो वहीँ ध्रुव के चाहने वाले एल्विश को अनपढ़ एल्विश छपरी कह रहे हैं इस तरह ये विवाद और ज़्यादा गर्माता हुआ नज़र आ रहा हैं। हालांकि ध्रुव राठी एल्विश यादव को लेकर ज़्यादा कुछ पोस्ट करते हुए नहीं देखे जा रहे है लेकिन एल्विश ध्रुव राठी को लगातार प्रवोक कर रहे हैं इसलिए लोगो का सपोर्ट ध्रुव राठी के साथ ज़्यादा हैं।

admin

admin