आज तक आपने भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां तो खूब सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको एक कार्टून की भविष्यवाणियों से रूबरू कराने वाले है, जो ज्यादातर सच साबित होती है। कैसे सिम्पसंस कार्टून ने 9 /11 के लिए चेतवानी दी ? कैसे सिम्पसंस कार्टून ने इबोला प्रकोप से परिचित कराया ? और कैसे सिम्पसंस ने Covid 19 के लिए भविष्यवाणी की चलिए जानते है।
1. JCPenney
एक तरफ एक फेमस कार्टून शो है, जो बेहद ही पॉपुलर और दूसरी तरफ एक ऐसा स्टोर जिसकी पॉपुलैरिटी के चर्चे भी किसी से कम नहीं है, अब अगर किसी कार्टून में JCPenney स्टोर के बारे में कोई भी जिक्र किया जाता है तो शायद इससे आपको, मुझे या फिर स्टोर वाले को कोई फर्क तो पढ़ने से रहा क्योंकि वो एक कार्टून है, लेकिन क्या हो जब कार्टून में दिखाई गई बात सच साबित हो जाए।
जी हाँ ऐसा ही कुछ हुआ सिम्पसंस कार्टून के साल 2007 में आये एक एपिसोड में, इस एपिसोड का टाइटल ‘Please Homer, Don’t Hammer ‘Em’ था, सालों पहले दिखाए गए इस एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जो रियल लाइफ में होते हुए देख हर किसी के होश उड़ गए। इस एपिसोड में दिखाया गया कि सिम्पसंस फॅमिली मस्त घूमने जाती है और ये एक मॉल में जाते है जहाँ इन्हे फेमस JCpenney स्टोर दिखाई देता है और ये स्टोर बड़ी ही बुरी हालात में था, एक तरह से वीरान और इसकी वजह थी Bankruptcy, अब उस समय दिखाए गए इस एपिसोड में न तो लोगों ने और ना ही स्टोर वालों ने गौर किया, लेकिन असली बम तो साल 2020 में मई के महीने में फटता है।
असल में corona pandemic के चलते JC penney bankrupt हो गया और इस तरह सिम्पसंस की ये भविष्यवाणी पूरी हुई।
2. Nobel Prize
चलिए लिस्ट के दूसरे नंबर पर एक और हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी से आपको रूबरू कराते है और ये भविष्यवाणी नोबल प्राइज के ऊपर है, ये प्राइज एक व्यक्ति के लिए क्या एहमियत रखता है ये तो शायद बताने की कोई जरुरत ही नहीं है, वैल नोबल प्राइज के लिए सिम्पसंस के एपिसोड में क्या दिखाते है वो जानते है इस कार्टून के 22 वें सीजन के पहले एपिसोड से।
इस एपिसोड में दिखाया जाता है कि सिम्पसंस फॅमिली के कुछ बच्चे मस्त खेल कूद में लगे होते है और एक बात के लिए शर्त लगाते है कि Economics का नोबल प्राइज कौन जीतेगा ? कौन होगा विनर ? इस सीन के बीच में ही एक character के हाथ में एक पर्चा होता है, जिसमे एक नाम लिखा होता है और ये नाम था Bengt Holmstrom का, पर हैरानी की बात ये नहीं है बल्कि ये है कि ये एपिसोड TV पर साल 2010 में दिखाया गया था और Bengt Holmstrom नाम के जो शख्स है उन्हें इकोनॉमिक्स का नोबल प्राइज मिला भी था लेकिन साल 2016 में।। देखा आपने वाक़ई ये कोई आम कार्टून नहीं है बल्कि भविष्यवाणियों की दुनिया है।
3. 9/11 के लिए अलर्ट
9 /11 ये तारीख आज एक ऐसा शब्द बन चुकी है जिसके बारे में सुनकर हर किसी की धड़कने बढ़ने लगती है, भाईसाहब ये हमला ही इतना खतरनाक था लेकिन क्या आप जानते है 1997 में आए सिम्पसंस कार्टून के एक एपिसोड पर अगर गौर किया होता तो इस बड़े खतरे के लिए तैयार हुआ जा सकता था, जी हाँ पर कैसे? असल में the सिम्पसंस के एक एपिसोड में The city of new york VS. homer में एक brochure दिखाया गया था।
इस brochure में new york लिखा होता है वो भी 9 डॉलर्स के साथ, इस brochure की इमेज को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको 9 /11 साफ़ नजर आ जाएगा और ये eleven और कुछ नहीं बल्कि World Trade Center के Twin Towers है। जहाँ ये खतरनाक हमला हुआ था और वाकई जब इस घटना को एपिसोड से compare किया गया तो हर कोई हैरान हो गया।
4. Faulty Voter Machines
इस बात में कोई शक नहीं है कि ये कार्टून कोइ आम कार्टून तो नहीं है लगता है ये कोई जादुई कार्टून है, जहाँ दिखाई जाने वाली हर चीज ज्यादातर सच होती है, ऐसा ही कुछ साल 2008 में हुआ था, सीजन 20 एपिसोड 4, जिसका टाइटल Treehouse of Horror XIX था। इस एपिसोड में दिखाया जाता है कि होमर बराक ओबामा को वोट देने की कोशिश करते है लेकिन अचानक मशीन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है, वोटिंग मशीन में कई बार selection करने पर John McCain सेलेक्ट हो जाते है।
कार्टून में दिखाई गई ये बात साल 2012 में पूरी हुई जब ओबामा के दूसरे कार्यकाल के लिए वोटिंग के दौरान Pennsylvania की एक मशीन का video सामने आया, जिसमे दिखाया जाता है कि वोट ओबामा के बदले Republican opponent Mitt Romney को मिल गया, इस तरह सिम्पसंस की ये भविष्यवाणी भी सच हुई।
5. Smartwatches
अब बात करते है स्मार्ट घड़ियों की, जनाब आज बच्चों से लेकर बड़ो तक की पसंद बनी हुई है स्मार्ट Watches, लेकिन क्या आप जानते है स्मार्ट वॉचेस के launch होने से पहले ही सिम्पसंस महाराज ने इसे अपने एपिसोड में दिखा दिया था। ये एपिसोड 1995 में दिखाया गया सीजन 6 का, एपिसोड 19 है जिसमे दिखता है कि Lisa , renaissance fair में एक fortune-teller के पास जाती है, जहाँ दर्शकों को साल 2010 दिखाया जाता है , जहाँ दिखाया जाता है कि wristwatch में communication technology मौजूद थी।
यानी हम समझ सकते है की सिम्पसंस में दिखाई जानें वाली future की society भी रियल लाइफ से काफी आगे थी क्योकि देखा जाए तो स्मार्ट वॉच करीब साल 2014 तक सामने नहीं आई थी।
ये तो कुछ नहीं इसके अलावा भी कई ऐसी भविष्यवाणियां है जो वाक़ई आपके होश उड़ा देंगी चलिए वो भी जानते है।
6. अमेरिका इबोला प्रकोप
वाक़ई में सिम्पसंस कोई मामूली कार्टून नहीं है बल्कि ये एक रहस्य्मयी कार्टून है जिसके सच होते हुए एपिसोड आपके होश उड़ा देंगे। सिम्पसंस के एपिसोड्स में जो दिखाया जाता है वो यार कब और कैसे सच साबित हो जाए कुछ समझ नहीं आता। आप साल 1997 में आए एपिसोड को ही ले लीजिये जो ebola virus के ऊपर दिखाया गया था।
साल 1997 में सीजन 9 के एपिसोड 3 में दिखाया गया था की मार्ज ने उदास बार्ट को क्यूरियस जॉर्ज एंड द इबोला वायरस नाम की एक बुक पढ़ने को दी। ये इबोला वायरस क्या था उस समय पर तो कुछ गौर नहीं किया गया लेकिन इस नाम का बम साल 2014 में जाकर अमेरिका में घातक रूप से फूटा, इबोला वायरस अमेरिका के लिए बड़ा ही घातक साबित हुआ। यानी आप चेतवानी समझो या प्रेडिक्शन पर आने वाले समय से रूबरू आसानी से करा सकता है ये सिम्पसंस कार्टून।
7. Capitol Hill violence
साल 2021 में हुए capitol hill की घटना के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन शायद इस बात से लोग अंजान हो कि सिम्पसंस कार्टून ने इस बारे में साल 1996 में ही चेतावनी दे दी थी, जी हाँ, अब आप ही सोचिये कहाँ 1996 और कहाँ साल 2021,, कितना बड़ा अंतर है लेकिन बॉस सिम्पसंस को भविष्यवाणियों की दुनिया यूँ ही थोड़ी न कहते है।
1996 में सिम्पसंस का एक एपिसोड दिखाया गया था, इस एपिसोड का टाइटल ‘द डे द वायलेंस डेड’ था। इस एपिसोड में दिखाया गया है कि एक constitutional amendment के द्वारा फ्लैग को जलाने पर restrictions लगाने कि कोशिश के बाद कई characters ने बम और बंदूकों से कैपिटल हिल पर हमला किया था। वहीं हम दूसरी तरफ रियल लाइफ में देखें तो बाइडन को officially राष्ट्रपति बनाने के प्रोसेस के दौरान बड़ी संख्या में Donald Trump के सपोटर्स ने capitol hill पर हमला बोल दिया था और इसी वजह से कई वैश्विक नेताओं ने इसे दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में ब्लैक डे के रूप में माना था।
8. Donald Trump
अब भाई बात Donald Trump की आ ही गई है तो ये कैसे भूल सकते है कि Donald Trump के सत्ता में आने से पहले ही सिम्पसंस भविष्यवक्ता ने पहले ही इन जनाब के बारे में घोषणा कर दी थी, जी हाँ सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन ये बात सच है, ये prediction साल 2000 के एक एपिसोड में दिखाई गई थी मतलब आप समझ रहे है, कहाँ 2016 और कहाँ साल 2000 लेकिन सिम्पसंस भाईसाहब गजब के भविष्यवक्ता हैं ।
आपको बता दें सिम्पसंस के एक एपिसोड Bart to the future में अमेरिका का भविष्य बताया गया था, एपिसोड में दिखाया गया था कि Lisa अमेरिका कि पीछ्ली प्रेजिडेंट बनती है और जनाब कहानी यहाँ ख़त्म नहीं होती, वो अपने ऑफिस में बैठकर president ट्रम्प कहती है और ये तो कुछ नहीं Lisa एपिसोड में ये भी कहती है कि trump ने अमेरिका को financial crunch दे दिया यानी समझ रहे हो सिम्पसंस गुरु की भविष्यवाणी और वाक़ई जब ट्रम्प प्रेजिडेंट बने तब ये एपिसोड काफी चर्चा में आ गया था।
9. डिज्नी और फॉक्स मर्जर
आने वाले समय में क्या होने वाला है ये तो शायद खुद डिज्नी भी नहीं जानता था लेकिन हाँ आने वाले समय में डिज्नी का किसके साथ विलय होने वाला है ये बात सिम्पसंस महाराज काफी अच्छे से जानते थे, तभी तो जनाब ने सालों पहले ही डिज्नी को लेकर भविष्यवाणी कर दी और ये भविष्यवाणी सबसे ज्यादा चर्चित है।
आपको बता दें सीजन 10 के 5वे एपिसोड में जिसका टाइटल “When you dish upon a star” था इसमें डिज्नी को 20वी सेंचुरी में फॉक्स को ख़रीदीते हुए दिखाया गया था और ऐसा ही कुछ रियल लाइफ में भी देखा गया और ये हुआ था साल 2017 में जब डिज्नी के 71 मिलियन डॉलर के Fusion के बाद कंपनी ने फॉक्स को खरीद लिया था, देखा सिम्पसंस बाबा जी का कमाल।
10. ओसाका फ्लू
अब लास्ट में हम सिम्पसंस कि जिस भविष्यवाणी के बारे में बात करने जा रहे है जनाब वो वाक़ई आपको हैरान कर देगी और ये है ओसाका फ्लू की भविष्यवाणी। ये फ्लू और कुछ नहीं बल्कि वो महामारी है जिसने ना जाने कितने लोगों को मौत की नींद सुला दिया जी हाँ covid -19। ये वो महामारी है जिसे शायद हम कभी नहीं भूल सकते, लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि इस फ्लू की भी भविष्यवाणी सिम्पसंस कार्टून ने पहले ही कर दी थी।
सिम्पसंस के सीजन 4 के एपिसोड 21 में जिसका टाइटल “मार्ज इन चेन्स” था में “ओसाका फ्लू” नाम का एक वाइरस दिखाया था जिसके लक्षण कुछ हद तक Covid 19 से मिलते जुलते है। एपिसोड में दिखाया गया कि ये बिमारी लोगों को बिस्तर पर लेटे रहने के लिए मजबूर करती है और तेजी से फैलती है हालांकि सिम्पसंस में इसे सीधे तौर पर Covid नहीं बताया गया लेकिन symptoms से ये बिमारी लगभग covid ही थी।