अंबानी एक ऐसा नाम जो न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में मशहूर है, धीरू भाई अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी तक और अब तो उनके बेटे भी बिज़नेस की फील्ड में ऐसा धमाल मचा रहे है कि बस क्या ही कहा जाए, जब भी देश में या दुनिया में अमीर तरीन व्यापारियों का जिक्र किया जाता है उसमे मुकेश अंबानी जी का नाम आना तो लाजमी ही है, वैसे अक्सर आपने मुकेश अंबानी जी को सुर्ख़ियों में आते खूब देखा होगा, लेकिन हाल ही में छोटे अंबानी साहब भी न्यूज़ चैनल्स से लेकर अखबरों तक और अख़बारों से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म्स तक खूब सुर्खियां बटोर रहे है, हर तरफ मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका Merchant की Pre Wedding पर हुए ख़ास प्रोग्राम की फोटोज देखने को मिल रही है
जिसमे बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी, लेकिन इन सब के अलावा एक और चीज है जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है और वो है प्रोजेक्ट "वनतारा" जिसे लॉन्च करने वाले अनंत अंबानी ही है। अब जब से ये प्रोजेक्ट सामने आया है तब से हर किसी के मन में बस यही सवाल चल रहा है कि आखिर ये वनतारा है क्या ? कहीं ये अंबानी फॅमिली का नया बिज़नेस तो नहीं है ? पर जनाब ऐसा कुछ नहीं है, वनतारा अनंत अंबानी जी का प्रोजेक्ट है जो पूरी तरह से Animals के rehabilitation पर बेस्ड प्रोजेक्ट है, वनतारा प्रोजेक्ट एक Animal Rescue Center है जी हाँ इस Rescue Center को Reliance Industries और Reliance Foundation के द्वारा तैयार किया गया है
और ये तो आप जानते ही है जब भी अंबानी फॅमिली से किसी चीज की शुरुआत होती है तो वो छोटी मोटी नहीं बल्कि बड़े लेवल पर ही होती है, इसलिए ये Animal Rescue Center देश के साथ साथ दुनिया का भी सबसे बड़ा Rescue Center है। खैर यहाँ इस Rescue Center की शुरुआत के बारे में बात की जाए तो इस रेस्क्यू सेंटर को महामारी काल यानी covid के समय में बनाया गया था, आपको बता दें अंबानी साहब ने अपने प्रोजेक्ट Animal Rescue Center की शुरुआत करने के लिए 3 हजार एकड़ की जमीन पर जंगल खड़ा कर दिया।
ये रेस्क्यू सेंटर जानवरों के लिए सबसे बड़ा सेंटर तो है ही साथ में अनंत अंबानी ने यहाँ जानवरों के लिए हर तरह की facility का इंतजाम कराया है, जानवरों को जंगल वाला एहसास दिलाने के लिए, यहाँ के पूरे एरिया को हरे भरे पेड़ – पौधों से तैयार किया गया है और वाक़ई खूबसूरती के मामले में भी कोई जवाब नहीं और वैसे भी आज के समय में हरियाली कहाँ देखने को मिलती है ऐसे में अनंत अंबानी जी का ये प्रोजेक्ट बेहद ही कारगर साबित होने वाला है।
आपको बता दें वनतारा अनंत अंबानी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिये उन्होंने काफी समय से प्लान बना रखा था, अंबानी जी के इस प्रोजेक्ट का केवल एक ही मकसद है और वो है जानवरों की Protection। उनका मानना है जानवरों की देखभाल करना उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाना बहुत जरुरी है और इसी वजह से इस प्रोजेक्ट का टारगेट World level पर जानवरों को प्रोटेक्शन देना है, पिछले कुछ सालों से यहाँ कई सारे जानवरों का ध्यान रखा जा रहा है जिनमे करीब 200 हाथी और कई हजार दूसरे जानवर और पशु पक्षी है जिनकी यहाँ देख भाल की जा रही है और इन सभी जानवरों को देश के साथ साथ विदेशों से भी लाया गया है।
आपको बता दें यहाँ हर तरह के पशु पक्षी के साथ reptile भी शामिल है, यहाँ गेंडे, चीते और मगरमच्छ जैसी कई प्रजातियों का rehabilitation किया गया है, यहाँ तक Vantara के बारे में जानकर आप समझ ही गए होंगे की अनंत अंबानी का ये प्रोजेक्ट कितने बड़े लेवल पर शुरू हुआ है, साथ ही इस जगह की खासियत के बारे में जानकर तो आप और भी हैरान हो जायेंगे और आपका भी मन कर जाएगा की यार एक बार तो जरूर यहाँ का सफर करना चाहिए, वैल ये रेस्क्यू सेंटर कहा है और क्या क्या फैसिलिटी दी जा रही है यहाँ जानवरों को ? ये सब कुछ हम बताएंगे।
विशाल, खूबसूरत और हरियाली से भरपूर वनतारा गुजरात के जामनगर में स्थित है जहाँ जानवरों को मिल रही है 5 स्टार वाली सुविधा जी हाँ सही सुन रहे है आप, अंबानी जी ने सभी जानवरों के लिए बेहद ही ख़ास तरह से सब कुछ तैयार कराया है यहाँ उन्हें कई तरह की facility दी जा रही है एक दम 5 स्टार वाली, वनतारा में हाथियों के लिए ख़ास तरह का शेल्टर तैयार किया गया है जहाँ उन आसानी से रखा जा सकता है।
यहाँ हाथियों के नहाने का भी ख़ास ध्यान रखा गया है जिसके लिए जगह जगह पर जलाशय बनाए गए है और ये तो कुछ नहीं यहाँ तो उनके लिए जकूजी भी है और इन फैसिलिटी में मसाज जैसी कई services भी शामिल है तो हुई ना 5 स्टार वाली सुविधा। वाक़ई इस बात में तो कोई शक नहीं है कि अनंत अंबानी जी का जो ये प्रोजेक्ट है वो सच में सबसे अनोखा है और इस अनोखे प्रोजेक्ट के लिए अनंत अंबानी साहब की तारीफ होनी तो बनती है, वरना आप ही सोचिये आज के समय में लोग इंसानों के बारे में तो सोचता नहीं है जानवरों के बारे में सोचना तो बहुत दूर की बात है और अनंत अंबानी जी का ये काम साफ़ दर्शाता है कि अनंत जी जानवरों से कितना प्यार करते है बोले तो वो एक एनिमल लवर है।
खैर इन सब के अलावा बात यहाँ काम करने वाले लोगों के बारे में की जाए तो आपको बतादें यहाँ 200 हाथियों का ख्याल रखने के लिए करीब 500 से ज्यादा trained staff मौजूद है, तो इस हिसाब से आप समझ ही सकते है कि इस प्रोजेक्ट में कितने बड़े लेवल पर खर्चा किया गया होगा, लेकिन अगर आप सोच रहे है जानवरों को दी जाने वाली facility की लिस्ट यहीं ख़तम होती है तो जनाब आप गलत है क्योकि इन सब के अलावा बहुत सी ऐसी चीजे है जो जानवरों की देखभाल को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
बता दें यहाँ एक हॉस्पिटल भी खोला गया है जहाँ कई तरह की Modern Machines मौजूद है, जिससे किसी भी तरह जानवरों को परेशानी न हो सके और हर तरह से जानवरों का इलाज किया जा सके, इन मशीनों में X- ray machine, और लेजर मशीन जैसी कई मशीन शामिल है इसके अलावा hydraulic pulley , hydraulic surgical table और करें जैसी सभी चीजों को available कराया गया है इस तरह हाथियों के उपचार के लिए कई फैसिलिटी से लैस इस हॉस्पिटल को तैयार किया गया है। इन सब के अलावा बाकी के जानवरों के लिए यहाँ 650 एकड़ में एक rehabilitation center और करीब 1 लाख square feet के एरिया में हॉस्पिटल भी तैयार किया गया है, इन सब से आप अंदाजा लगा सकते है कि अनंत अंबानी ने अपने इस प्रोजेक्ट से जानवरों के लिए कितना बड़ा और अच्छा काम किया है, वैल यहाँ सबसे बड़ी बात तो रह ही गई वो ये की इतने बड़े सेंटर को संभालने के लिए आखिर कितने लोगों को रखा गया होगा, सोचने वाली बात है
इतना बड़ा सेंटर है और यहाँ मौजूद जानवरों की संख्यां भी अच्छी तादाद तो भई संभालने वाले स्टाफ की गिनती भी खूब होनी चाहिए और आप सही समझ रहे है, वनतारा के animal rescue and rehabilitation center को मैनेज करनी के लिए करीब 2100 लोगों का स्टाफ रखा गया है। आपको बता दें इस सेंटर में accidents या किसी भी possible poaching से बचने वाले करीब 200 से ज्यादा तेंदुओं को Shelter दिया गया है , यही नहीं इस सेंटर ने तमिलनाडु में भीड़ भाड़ वाली जगहों से 1 हजार से ज्यादा मगरमच्छों को भी बचाया गया है, इस तरह वनतारा ने करीब 43 प्रजातियों के 2 हजार से ज्यादा जानवरों का Rehabilitation किया गया है और इनमे सभी जानवर शामिल है हाथी , बड़ी बिल्लियां , Herbivores और Reptiles शामिल है। वनतारा के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए अनंत अंबानी क्या सोचते है
ये जानना भी बहुत जरुरी है, वनतारा प्रोजेक्ट के लिए अनंत अंबानी के लिए कहना है कि इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करना मेरा सपना था यानी वनतारा उनका छोटी उम्र से ही ड्रीम रहा है और अब ये ड्रीम यानी वनतारा उनके जीवन का मिशन बन गया है, वो कहते है हमारा सबसे ज्यादा ध्यान देश की सबसे endangered species को बचाने में भी लगा है, अनंत अंबानी बताते है इस मिशन में देश विदेश के जानवरों और medical matters के कई एक्सपर्ट्स शामिल है, इसके साथ ही आपको बता दें वनतारा Central Zoo Authority और बाकी government organizations के साथ partnership में काम कर रहा है।
इसके साथ ही वनतारा के बारे में अपनी सोच बताते हुए अनंत अंबानी कहते है – सदियों से करुणा की भावना हमारी संस्कृति का एक हिस्सा रही है और अब हम इस भावना के साथ modern science, technology और प्रोफेशनल नजरिये को जोड़ रहे है, अनंत जी कहते है जीव सेवा एक तरह से भगवान की सेवा है और इंसानियत की मांग भी। इन सब के साथ अनंत जी ने अपने बचपन के दिनों को भी शेयर करते हुए अपनी यादों को तजा किया, उन्होंने बताया की वो बचपन से ही पशु सेवा करने में तत्पर रहे है। वो बताते है बचपन में उन्होंने मुंबई में करीब 100 एकड़ के एरिया में एक लाख पालतू जानवरों को रखा था और साथ ही उन्होंने बताया की मेरे मन में ऐसी भावना को जगाने का सबसे बड़ा श्रेय मेरी माता जी को जाता है उन्होंने ही मुझे सिखाया की बेजुबान जानवरों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
अपनी माता जी को अपनी प्रेरणा बताते हुए अनंत अंबानी जी मोदी जी को भी अपनी प्रेरणा बताते है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी तो पूरे देश के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है, उनके द्वारा शुरू किया गया चीता प्रोजेक्ट से ही हमे इतना बड़ा कदम उठाने की प्रेरणा मिली है।