Bollywood कैसे बेच रहा है नशा? Dark Truth of Bollywood Stars

Dark Truth of Bollywood Stars

                     हमारे बॉलीवुड स्टार्स की छोटी से लेके बड़ी बढ़ीं बातें हमेशा सुर्खियों में रहती है लेकिन आज हम इनके कुछ ऐसे कारनामे बताने वाले है जिनको सुनके आप हैरान हो जाएंगे। जिन सेलेब्रिटीस से लोग इंस्पायर होकर आगे बढ़ने की कोशिश करते है वही अगर लोगो को नशे में डूबाने का काम करे तो केसा होगा?जी हाँ ये  सेलिब्रिटी खुद नशा नहीं करते, लेकिन चंद पैसो के लिए उस नशे को प्रमोट ज़रूर करते हैं। तो चलिए फिर नशे को प्रमोट करने वाले सेलेब्रटीटी से आपको रूबरू कराते है। 

1. शाहरुख़ खान 

                     लिस्ट में पहला नंबर आता है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का जो अक्सर बड़े बड़े ब्रांड को प्रमोट करते है अब इस बात में तो कोई शक नहीं है की इनकी फिल्मो को देखके लोग इनके दीवाने हो जाते है। शाहरुख़ खान ने अक्सर डेनवर और नेरोलेक जैसे बड़े ब्रांड्स के एड्स किये है पर शाहरुख़ साहब ऐसी कोनसी पैसो की कमी पड़ गयी जो आपको इन छोटे मोटे गुटको को भी प्रमोट करना पड़ गया।

                     इनके इस नशीले गुटके को बेचने का लोगो पर क्या असर पहुंचेगा, यह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचते। देखिये जरा किस तरह से 5 – 10 रुपए के केसर युक्त जुबान केसरी विमल गुटके को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे है वो भी चंद पैसो के लिए। 

2. अमिताभ बच्चन

                     फिल्मी दुनिया के बिग बी, जो भई 90 के दशक से ही अपनी एक्टिंग से दुनिया में हाहाकार मचा रहे हैं। इनकी एक्टिंग की बात करे तो भई ये अपनी उम्र के इस पढ़ाव में भी अच्छे खासो को पीछे छोड़ रहे है पर यहाँ इनके इस कारनामे को देखते हुए बहुत ही अटपटा लगता है की इन्हे तो ये काम नहीं करना चाहिए। 

                     अमिताभ जी को पता नहीं ऐसी कोनसी तंगी आनपडी की इन्हे ये एड्स भी करने पड़ गए देखिये जरा इन्होने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस ad को पोस्ट किया था जिसमे ये कमला पसंद को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे है। भइया इनके इस कारनामे को देखके तो इनके कई फैंस इनसे काफी नाराज हो गए। लेकिन इन्हें क्या फरक पड़ता है, क्योंकी अमिताभ जी को तो अपनी गर्म होती पॉकेट नजर आती है लोगों का भला हो बुरा हो ही नहीं क्या करना। वैसे भी फैंस की नाराजगी से इन्हें इतनी मोटी रकम थोड़ी ना मिल जाएगी जो इस नशीले पदार्थ को प्रमोट करने से मिलेगी कुछ भी हो आपकी एक्ट्रेस है बहुत लालची।   

3. अरबाज़ खान

                     इस लिस्ट में अब बारी आती है अरबाज़ खान की जो अक्सर फिल्मो में अपनी एक्टिंग से धूम मचाते हुए नजर आते है। अब भई ये तो ठहरे शाही खानदान के इनको क्या जरुरत है ऐसे चीप एड्स को करने की ये तो साहब फिल्मो के द्वारा ही अपने अकाउंट में पैसो की बारिश करते रहते है। पर दोस्तों इन सेलिब्रिटीज़ की सोच शायद एक जैसी ही होती है,  क्युकी जितना भी पैसा हो लेकिन इनको तो बस कमाने से मतलब है। फिर चाहे उनके इन कारनामो से लोग मौत के घाट ही क्यों ना उतर जाये। 

                     इन जनाब को भी लोगों की सेहत के साथ खेलते हुए  बिल्कुल भी शर्म नहीं आई, और जब जनाब को इस चीज गुटके को प्रमोट करने के लिए कहा गया तो यह पल भर में तैयार हो गए क्योंकि इन्हें इस गुटखे को प्रमोट करने के बदले अच्छी खासी रकम जो मिल रही थी जबकि यह बहुत अच्छे से जानते हैं कि यह गुटखा ना सिर्फ लोगों की जिंदगी खराब कर सकता है बल्कि उनकी जान भी ले सकता है पर अरबाज जी को क्या मतलब अरबाज मियां को तो अपनी पॉकेट से मतलब है जो इस गुटके के बदले भर गई होगी।

4. गोविंदा

                     अब हम बात करने वाले है बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने डांस से लोगो को ठुमका लगवा देने वाले ची ची मामा की। इस बात में तो कोई शक नहीं है की गोविंदा जैसे एक्टर को लोग पसंद ही नहीं करते बल्कि कुछ लोग तो इनको अपना गुरु मानते है। क्युकी इन्होने अपने समय में कुछ इस तरह से अपनी एक्टिंग के अनोखे अंदाज से लोगो के बिच अपनी जगह बनाई थी की वो वाक़ई काबिल ए तारीफ़ थी। 

                     लेकिन इन जैसे कलाकारों को भी जब ऐसे चीप एड्स में देखा जाये तो केसा रहेगा। खेर अभी तो गोविंदा अपने घर पर ही बिना काम के बैठे है लेकिन इन्होने भी एक समय में एक चीप पान ए शाही गुटके को प्रेमोट किया था देखिये कितनी ख़ुशी से गुटके को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे है वो भी सिर्फ 80 लाख रुपए के लिए। पर इनको क्या फरक पड़ता है कि इनके फैंस क्या सोचते है इनको तो बस आरही मोटी रकम से मतलब है।   

5. सलमान खान

                     अब हमारी इस लिस्ट में नंबर आता है बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान का जो अपनी भाईगिरी और अपनी दमदार बॉडी से तो लोगो के बिच शुमार है, इनकी लोगो के लिए हम्बलनेस और लोगो को बढ़ावा देने वाली बातें अक्सर सुर्खियां बटोरती है। 

                     सलमान भाई जैसे दमदार एक्टर की फैन फोल्लोविंग्स इतनी है की भइया इन्होने जब राजश्री पान मसाले का ad किया तो वाक़ई राजश्री पान मसाला इस कदर लोगो में पसंद किया जाने लगा की सबसे ज्यादा ये पान मसाला ही लोगो में ख़रीदा जाने लगा।  लेकिन सल्लू भइया से पूछा जाये जरा की क्या बात है फिल्मो में इतने पैसे नहीं कमा पा रहे जो अब इन एड्स में काम करके गुजारा हो रहा है।     

                     अब भई आपको ये भी बतादे की सलमान राजश्री को प्रमोट करके 8 करोड़ की मोटी रकम को अपनी जेब में कर चुके है खैर अब इतनी बड़ी रकम छोटे से ad को करने में मिल रही है तो हर किसी के मुँह में पानी आ जाएगा और वही किया सलमान भाई ने बहुत बढ़िया भइया लगे रहो।  

6. रणवीर सिंह

                     गुटके तक का तो ठीक था लेकिन जिस तरह से नए नए सेलिब्रिटी आ रहे है उसी तरह से धीरे धीरे इन सेलिब्रिटी का स्वाद चेंज होता जा रहा है। अब रणवीर सिंह को ही लेलो ये साहब अपनी एक्टिंग से खूब मशहूर हो लिए और खूब नोटों की गड्डी भी कमा ली ये ही नहीं इन्होने अपनी एक्टिंग से बहुत से लोगो के दिल में जगह बना ली खैर इस बात में भी कोई शक नहीं है की इन्हे आज दमदार एक्टर के रूप में जाना जाता है। 

                     लेकिन भाइयो जरा सोचो ऐसे दमदार एक्टर्स में शुमार रहने वाले को किस बात की कमी पड़ गयी जो ये महाशय रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड को प्रमोट करने के लिए मजबूर हो गए। खैर इनका तो किस्सा ये है की भले ही इनके फैंस इनको देखके लुड़कते पुडकते रहे पर इन्हे तो अपना उल्लू सीधा करना है इसलिए आती हुई धन राशि को वापिस नहीं होने दिया और आगये रॉयल स्टैग को प्रमोट करने। 

7. संजय दत्त

                     अब इस लिस्ट में आगे बढ़ते हुए बारी आती है संजय बाबा की जिसकी दमदार एक्टिंग के बारे में तो क्या ही बताया जाये, इनके दीवानो की अरे ना ना दिवानियो की तो गिनती नहीं है जी हाँ अपनी दमदार और सुपर डुपर फिल्मो में धमाल मचा देने वाले संजय बाबा को भी अपने फैंस की कोई चिंता नहीं है। ये तो जिस तरह अपनी फिल्मो में पिने के बाद दुश्मनो की बैंड बजाते है शायद वैसे ही ये चाह रहे है की इनके फैंस  भी इनको देखते देखते पीना शुरू कर दे चाहे भले ही दुश्मनो की जगह अपनी बैंड बाजवा ले।

                     तभी तो भाइयो देखिये किस तरह से ये All seasons व्हिस्की के ब्रांड को हाथ में पकड़ के प्रमोट कर रहे है लेकिन बॉस सोचिये जरा इन साहब को क्या ऐसी गरीबी आन पड़ी की भई ये व्हिस्की के ad को ही करने में लग गए। खैर लगता है इनको भी अपने फैंस से कोई प्यार नहीं है, तभी तो लगे पड़े हैं नोटों को छापने के लिए। 

8. अक्षय कुमार

                     अब बारी आती है बॉलीवुड के सबसे रूल्स रेगुलेशंस को मानने वाले एक्टर अक्षय कुमार की जो अपनी फिटनेस और मस्कुलर बॉडी की वजह से जाने जाते है इनकी बात करे तो ये सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि एक साथ चार चार कामो को निपटाने वाले एक्टर के नाम से भी इन्हे जाने जाते है क्युकी जहा एक एक्टर अपनी एक फिल्म बनाने में लगा रहता है वही ये भाईसाहब दो तीन फिल्म और एक दो एड्स को कर देते हैं। खैर अब इनकी बात करे तो भइया ये कई सारे ad जैसे कोल्ड्रिंक ,  कुरकुरे , रसना जैसे कई सारे एड्स को करते हुए नजर आये है। 

                     इसके अलावा हाल ही में वायरल हुई एक वीडियो में ये बोल रहे है की गुटका शराब सिगरेट जैसी चीजों को ये महाशय प्रमोट नहीं करते लेकिन भइया ये तो सबसे बढ़कर ही निकले क्युकी इसके बाद ही ये अजय देवगन और शाहरुख़ खान के साथ जुबा केसरी करते हुए नजर आ रहे है। यही नहीं आपको इसके साथ ये भी दिखा देते है की ये खिलाडी भाईसाहब तो इससे पहले  रेड एंड वाइट सिगरेट को फूकते हुए मेरा मतलब प्रमोट करते हुए एक ad  में नजर आये थे साथ ही शराब  बैगपाइपर को भी प्रमोट करते हुए भी नजर आ चुके है। अब तो भइया कहना पड़ेगा की ये तो सबसे बड़े खिलाडी निकले। 

9. ऋतिक रोशन

                     अब बात करते है सबके चहिते जिसके डांस स्टेप को और उसकी स्पीड को कॉपी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इनकी एक्टिंग और शानदार बॉडी की कटिंग से इनकी दीवानगी बढ़ती जा रही है पर भइया शायद ऋतिक को भी अपने फैंस की बिलकुल भी कदर नहीं है तभी तो देखिये इन्होने कोल्ड्रिंक माउंटेन dew को प्रमोट करने में अपने फैंस के लिए जरा भी नहीं सोचा। अब आप सोच रहे होंगे की माउंटेन dew तो सिर्फ एक तरह की कोल्ड्रिंक है पर नहीं बॉस ये कोल्ड्रिंक ही तो हमारे शरीर के लिए जहर का काम करती है। 

लेकिन फिर भी ये बड़े बड़े सेलिब्रिटी इनको बढ़ावा देने के लिए प्रमोट करते जा रहे है। खैर इनका तो वही सीन है अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता। इनको क्या मतलब है मोटी रकम तो जेम में आही रही है ना।



admin

admin