कैसे SIDHU MOOSE WALA ने SINGERS को सबक सिखाया ?

Singer SIDHU MOOSE WALA

             कैसे सिद्धू मूसेवाला ने कुछ ही समय में पा ली इंटरनेशनल फेम? आख़िर क्यों हुई थी उनकी हत्या? कैसे पा ली इतनी जल्दी इनती पॉप्यूलरिटी? कितनी थी मूसेवाला की महीने की कमाई? जानेंगे दोस्तों आज के इस वीडियो में इन सभी सवालों के जवाब, तो कहीं मत जाइए बने रहिए वीडियो में लास्ट तक।

शुरूआती जिन्दगी

                सिद्धू मूसेवाला का असल नाम था शुभदीप सिंह सिद्धू । लेकिन उन्हें उनके stage name – सिद्धू मूसे वाला / Sidhu Moose Wala के नाम से ही जाना जाता है। मूसेवाला Punjabi singer , रैपर/rapper , song writer थे, और एक्टर भी थे । इन सब के अलावा वो एक politician भी थे ।

                मूसेवाला पंजाब के मनसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे । उनकी पैदाइश की बात करें तो वो 11 जून, 1993 को एक सिख फ़ैमिली में पैदा हुए थे । उनके पिता थे – बलकौर सिंह और माता थीं – चरण कौर । उनके पिता पहले आर्मी में थे लेकिन एक हादसे के बाद उन्होंने आर्मी छोड़ दी और पंजाब पुलिस जॉइन कर ली । इसी तरह उनकी माँ गाँव की सरपंच रही हैं । 

म्यूज़िक इंट्रैस्ट और एजुकेशन

                मूसेवाला के म्यूज़िक इंट्रेस्ट की बात की जाए तो मूसेवाला जब सिर्फ़ छठी क्लास में पढ़ते थे तभी से उन्होंने hip hop music सुनना शुरू कर दिया था और आगे चलकर हरविंदर बिट्टू / Harjinder Bittu से musical skills हासिल कीं । इसके अलावा वो American rapper – तुपाक अमारु शकूर / Tupac Amaru Shakur से काफ़ी admire और influenced थे । लेकिन छठी क्लास में ही म्यूज़िक में उनका इनता इंट्रैस्ट देखकर उनके माता पिता चाहते थे कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें। 

                उनकी एजुकेशन की बात करें तो लुधियाना / Ludhiana के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज / Guru Nanak Dev Engineering College से 2016 में उन्होंने electrical engineering में graduation की । बाद में अपनी पढ़ाई के बाद, मूसे वाला ब्रैम्पटन, ओंटारियो, कनाडा / Brampton, Ontario, Canada चले गए।

कैसे पड़ा नाम मूसेवाला

                आगे बढ़ने से पहले सिद्धू मूसेवाला के नाम – मूसेवाला – से रिलेटेड इंट्रेस्टिंग फ़ैक्ट बता दें कि उनका नाम आख़िर मूसेवाला कैसे पड़ा?? तो दरअसल हुआ यूँ कि लुधियाना में इलैक्शन कैम्पेन के दौरान उन्होंने ख़ुद को मूसेवाला कहते हुए कॉल किया था क्योंकि उनके गाँव का नाम – मूसा – था । इसके बाद वो अपने इसी नाम से लोगों के बीच पॉपुलर हो गए तो इसके चलते उन्होंने भी इसी नाम को एडॉब्ट कर लिया । इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला भी चाहते थे कि उनको उनके गाँव के नाम से पहचाना जाए ।

म्यूज़िक करियर

                तो चलिए लौटते हैं उनके करियर पर . उनके करियर के बारे में आपको ये भी बता दें कि जिस समय वो कॉलेज में थे उसी दौरान उन्होंने अपना खुद का गाना लॉन्च करने का मन बना लिया था । लेकिन उस समय तक मूसेवाला सिर्फ़ गाते थे – लिखते नहीं थे । इसलिए उन्होंने राइटर की खोज करना शुरू किया जो उनके लिए गाना लिख सके ।

                इसके लिए उन्होंने कई सारे राइटर्स से कॉन्टेक्ट भी किया लेकिन कोई भी उनके लिए गाना लिखने के लिए राज़ी नहीं हुआ । लेकिन फिर एक दिन एक राइटर के साथ बात बनती सी नज़र आई । राइटर ने हामी भर दी कि वो उनके लिए गाना लिख देगा और उसने उन्हें अपने घर आने के लिए भी कहा । लेकिन जब मूसेवाला उसके वहाँ पहुँचे तो राइटर ने टाइम न होने की वजह से किसी और दिन मिलने की बात कही । राइटर का ऐसा बिहेवियर सिद्धू को बिल्कुल भी पसन्द नहीं आया और उन्होंने फैसला किया कि वो खुद ही अपने गाने लिखेंगे । और इसके बाद उन्होंने अपने गाने खुद ही लिखना शुरू कर दिया ।

                 ऐसे ही उनके लिखे कुछ गाने एक जाने-माने सिंगर – निन्जा के पास पहुँच गए । निन्जा को उनके गाने काफ़ी पसन्द आए, इतने पसन्द कि निन्जा ने खुद मूसेवाला को अप्रोच किया और उनसे अपने नये गाने को लिखने के लिए कहा । तो इस तरह मूसेवाला ने अपने करियर की शुरुआत सोंग राइटर के तौर पर – पंजाबी सिंगर निंजा / ninja के लिए गाना – लाइसेंस / license – लिखकर की । इसके बाद उन्होंने दीप सान्दू औऱ करन ओझला जैसे और भी कई सिंगर्स के लिए गाने लिखे ।

कनाडा और करियर

                इसके बाद सिद्धू कनाडा गए । जहाँ उन्होंने होटल मैनेजमैंट में अपनी पढ़ाई कंटीन्यू की । यहाँ आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि वो होटल मैनेजमैंट की ट्रेनिंग के दौरान एक होटल में वेटर के तौर पर भी काम किया करते थे इसके अलावा बर्तन भी साफ़ किया करते थे । यही नहीं बल्कि कभी कभी उन्हें बीफ काटने का काम भी सोंप दिया जाता था ।

                जो उन्हें पसन्द नहीं था इसलिए कई बार उनके दोस्त भी इस काम में उनकी मदद कर दिया करते थे । उसी होटल में दोस्तों एक बार जब कुछ नाईजीरिया के लोग उनके गाने को इंजाय कर रहे थे तब सिद्धू ने उन्हें बताया कि वो गाना उनका ही लिखा हुआ है। ये बात जानकर वो लोग काफ़ी हैरान हुए ।

                इसी के बाद सिद्धू ने अपना पहला सॉन्ग – जी वैगॉन/ G Wagon लॉन्च किया और अपने singing career की स्टार्टिंग की । यहीं पर उनकी मुलाकात म्यूज़िक प्रॉड्यूसर बिग बर्ड के साथ हुई और 2017 में गाना so high रिलीज़ हुआ that was a gangster rap collaboration with Big Byrd/ बिग बर्ड । जो कि काफी हिट साबित हुआ ।

                इसके बाद उन्होंने 2018 में अपनी पहली डेब्यू एल्बम PBX 1 भी लॉन्च की । इस एल्बम के गानों की बदौलत उन्हें न सिर्फ़ इण्डिया में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी पॉपुलरिटी मिली । उस समय इस एल्बम को न सिर्फ़ कनेडियन म्यूज़िक एल्बम्स की लिस्ट में जगह मिली बल्कि इसे brit Asia tv music award भी मिला । इसके बाद कुछ और गाने भी उन्होंने कनाडा में ही लॉन्च किए, बाद में वो भारत वापस आ गए। 

इण्डिया , करियर और कमाई

                उन्होंने कनाडा में रहने के दौरान शो भी किए थे । इसके बाद जब वो इंडिया लौटे तो 2018 से उन्होंने इण्डिया में भी लाइव शोज़ करना शुरू कर दिए । बता दें सिद्धू गाड़ियों के काफ़ी शौकीन थे । उनके पास थार , मर्सडीज़ , फॉर्च्यूनर और जीप जैसी कई गाड़ियाँ थीं ।

                यही नहीं वो पॉल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस भी किया करते थे । अगर म्यूज़िक के ज़रिए होने वाली कमाई की ही बात की जाए तो वो हर महीने 35 से 40 लाख तक की कमाई कर लिया करते थे । उनकी कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो तकरीबन 30 करोड़ की सम्पत्ति उनके पास थी ।

कन्ट्रोवर्सी

                जहाँ एक तरफ़ मूसेवाला अपनी सिंगिंग और राइटिंग की वजह से नेम और फेम दोनों हासिल कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ़ उनके इन्हीं सॉन्ग्स और राइटिंग्स की वजह से कुछ ईश्यूज़ भी खड़े होने लगे थे ।

                बता दें गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप उन पर लगे । सितंबर 2019 में उनका गाना ‘जट्टी जियोने टर्निंग दी गन वारगी’ रिलीज हुआ, जो 18वीं शताब्दी की सिख वॉरियर माई भागो / mai bhago के बारे में था । जिसकी वजह से कंट्रोवर्सी शुरू हो गई । जिसके बाद मूसेवाला ने माँफ़ी भी मांगी थी ।

                इसी तरह 2020 के दौरान उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था । जिसमें वो पुलिस वालों के साथ थे और एके-47 चला रहे थे । इस वीडियो के वायरल होने के बाद उस वीडियो में मौजूद 6 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया था और मूसे वाला पर भी कार्यवाही की गई थी जबकि उन पर आर्म्स एक्ट की दो धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पॉलिटिक्स में एंट्री

                इसके बाद सिंगिंग के साथ साथ वो एक्टिंग और प्रोडक्शन के फील्ड में भी हाथ आजमाने लगे थे, वो यहीं नहीं रुके उन्होंने पॉलिटिक्स में भी हाथ आज़माना चाहा और Indian national congress के मेम्बर बन गए । और 2021 में मूसेवाला ने इलेक्शन लड़ा । लेकिन इसमें वो 60 हज़ार से भी ज्यादा वोट से हार गए । इसके बाद 2022 में उन पर धारा 188 के तहत चार्जेज़ लगे क्योंकि उन्होंने घर-घर जाकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था ।

हत्या का दिन

                29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला पर जानलेवा हमला हुआ और अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी । ये अटैक उस समय हुआ था जब पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब से 424 वीआईपीज़ के security कवर को हटाया था । पंजाब सरकार की तरफ़ से मूसेवाला को 4 कंमाडोज़ security के लिए दिए गए थे ।

                जिनमें से 2 को 28 मई को हटा लिया गया था  और 29 मई की शाम करीब साढ़े चार बजे वो अपने घर के से बिना security के ही निकल गए और करीब 1 घण्टे बाद शाम के साढ़े 5 बजे उन पर हमला हो गया । इस हमले में सिद्धू मूसे वाला की मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

हत्या की वजह

                हत्या के बाद सोशल मीडिया के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिशनोई गैंग ने ली । इस गैंग के गोल्डी बरार का कहना था कि गोल्डी के करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा / vicky middukhera की हत्या में मूसेवाला का कनेक्शन था । इसलिए मूसेवाला की हत्या उसी का बदला था । पुलिस का दावा था कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था । क्राइम स्पॉट पर तीन एके-94 रसियन राइफल की गोलियां मिली थीं । जबकि पंजाब में AK-94 का इस्तेमाल काफ़ी रेयर है । 

                मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर लकी पटियाल का करीबी सहयोगी था और विक्की मिद्दुखेड़ा हत्याकांड में भी संदिग्ध था । पुलिस की कार्रवाई में एसएसपी मानसा ने मीडिया को दिए बयान के दौरान गैंगवार के संकेत भी दिए थे ।

admin

admin