अब भारत में हर बिज़नेस के चाहने वालों को मिलेगा फंड , टेलीविज़न का एक ऐसा शो जहाँ मिलेगा हर फाउंडर को उसका इन्वेस्टर पर कैसे ? कौन सा टेलीविज़न शो है जो बिज़नेस फंडिंग में आपकी हेल्प कर सकता है ? क्या है इस शो का नाम ? क्या प्रोसेस है यहाँ तक पहुंचने का ? आखिर क्या क्या सवाल पूछे जाते है इस शो में ? क्यों इस शो के जजिस को लोग ट्रोल कर रहे है क्या है काला सच ? आइये सब जानते है।
सो गाइज़ आज की में हम एक ऐसे रिएलिटी शो के बारे में बात करने वाले है जो बेहद ही अनोखा है , अक्सर आपने रिएलिटी शो में देखा होगा जहाँ बड़े बड़े जज होते है और वहां चलता है कॉम्पिटिशन जिसमे जो जीता वही सिकंदर लेकिन जनाब यहाँ का मामला कुछ और है , यहाँ तो आप भी अपना हाथ साफ़ करके सिकंदर का खिताब अपना सकते है, जी हाँ यहाँ हम बात कर रहे है शार्क टैंक इंडिया रिएलिटी शो की , इस शो के बारे में आपने जरूर सुना होगा, ये शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का एक बहुत ही पॉपुलर शो है जिसके अब तक 2 सीजन हो चुके है और इस साल यानी 2024 के जनवरी मंथ से तीसरे सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है।
वैल अब यहाँ हम बात करते है कि आखिर ये क्या बाला है और क्यों ये बाकी टेलीविज़न शो से अनोखा है ? जैसा की आप सब जानते ही होंगे आज के समय भारत से लेकर दुनिया भर में एंटरप्रेन्योर की संख्या तेजी से बढ़ रही है, आज की युथ को जॉब्स करना पसंद नहीं है बल्कि उन्हें तो बिज़नेस चाहिए , भले ही छोटा मोटा बिज़नेस क्यों न हो चलेगा पर हो बिज़नेस और ये गलत भी नहीं है क्योकि इसकी वजह से लोग अपनी लाइफ में सफलता को हासिल भी कर रहे है , वहीं इसी कड़ी में महिलाएं भी है जो Enterpreneorship की फील्ड में खूब तरक्की कर रही है।
इनको देख कर ही आज हमारी युवा जनरेशन को इंस्पिरेशन मिल रही है , वैल सोचिये अगर आपके पास एक धांसू बिज़नेस आइडिया है, एक ऐसा बिज़नेस आइडिया जो मार्किट में आते ही तबाही मचा सकता है, बाकी बिज़नेस को पीछे छोड़ सकता है और आपको बहुत ही अच्छा प्रॉफिट दे सकता है तो आप क्या करेंगे इसका सीधा सा जवाब है भई इसे बिज़नेस मॉडल में बदलेंगे लेकिन इसके लिए चाहिए मोटी रकम, अब भले ही आप पहले से बिज़नेस कर रहे है और उसे बड़ा बनाना चाहते है तो उसके लिए भी आपको रकम की जरुरत होगी , अब ये रकम मिलेगी कहाँ से ? वैल ऑप्शन तो बहुत से हो सकते है जिनमे से एक शार्क टैंक इंडिया भी है।
जी हाँ असल में शार्क टैंक इंडिया का फॉर्मेट दूसरे रिएलिटी शो से बिलकुल अलग है जिसमे किसी पार्टिसिपेंट को बार बार परफॉर्म नहीं करना होता ना ही उनका कोई मुकाबला होता है बल्कि यहाँ आने वाले लोगों को सिर्फ एक ही बार परफॉर्म करना होता है, शार्क टैंक इंडिया की शुरुआत साल 2021 में हुई जिसमे बतौर जज कुछ सक्सेसफुल बिजनेसमैन होते है, जो आने वाले कंटेस्टेंट के बिज़नेस आइडिया पर इनवस्टमेंट की डील करते है , हाँ भारत के लिए ये शो नया है लेकिन पहली बार 2001 में शुरू होने के बाद ये अब तक करीब 40 से ज्यादा देशों में आ चुका है और इस तरह से ये दुनिया भर में के साथ हमारे भारत में भी कई बिज़नेसिस को सफल बना रहा है।
अब यहाँ इस शो के जज के बारे में बात कर लेते है , इस लिस्ट में सबसे पहले हम एक्सपीरियंस्ड जज के बारे में आपको बताते है जिनमे सबसे पहले पियूष बंसल है , जो एक ऑप्टिकल प्रिस्क्रिप्शन आईवियर रिटेल चैन , लेंसकार्ट .com के फाउंडर और CEO है , दूसरे अनुपम मित्तल जो Shaadi.com – People Group के फाउंडर और CEO है , तीसरे अमन गुप्ता boat के co-founder और CEO है जिसके इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड ईरफ़ोन , हैडफ़ोन स्टीरियो और ट्रैवेलर चार्जर जैसे प्रोडक्ट मार्किट में शुमार है।
4th नमिता थापर जो Emcure Pharmaceuticals (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स) की Executive Director है , 5th विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की co -फाउंडर और सीईओ है , 6th अमित जैन कार देखो ग्रुप के CEO और co -फाउंडर है , इसके अलावा इस सीजन में छह नए शार्क भी आए है जिसमे रितेश अग्रवाल, दीपिंदर गोयल, अज़हर इकबाल, राधिका गुप्ता, रोनी स्क्रूवाला और वरुण दुआ शामिल हैं।
सो इस प्रोसेस की शुरुआत में जो प्रतियोगी यहाँ अपने बिज़नेस मॉडल के लिए इन्वेस्टमेंट जुटाने के लिए आते है उनको सबसे पहले यहाँ आकर अपने बिज़नेस आइडिया को बेहतर ढंग से शार्क यानी जज के सामने एक्सप्लेन करना होता है, यहाँ प्रतियोगी ये भी बताते है कि उन्हें शार्क से कितने पैसे चाहिए , अब जैसा कि दुनिया का रूल है इन्वेस्टमेंट चाहिए तो बदले में फ़ायदा भी देना होगा सो यहाँ प्रतियोगी को ये भी बताना होता है कि वो शार्क्स को कितनी हिस्सेदारी देंगे यानी Equity।
इस डील के हो जाने के बाद ही सिलसिला आगे बढ़ता है और उसके बाद जजिस फाउंडर्स से कई तरह के सवाल पूछते है जैसे मार्केटिंग प्लान क्या है, बिज़नेस अगर पुराना है तो वो कितना पुराना है इस तरह के कई सवाल , वैल यहाँ अगर आप भी इस को देखने के बाद इस शो में जाने का प्लान बना रहे है तो जरा ठहरिये जनाब , अक्सर कई कुछ लोगों की बड़ी दिक्कत होती है कि वो बिज़नेस में यूज़ किये जाने वाले कई वर्ड्स का मतलब नहीं जानते और सोचिये अगर ऐसे ही लोग इस शो में इन्वेस्टमेंट के लिए चले जाते है तो जनाब बेडा गर्क होना तो बनता है , इसलिए यहाँ जान लेते है शार्क टैंक में पूछे जाने वाले सवाल जवाब के बारे में।
सबसे पहले हम Equity की बात करते है जजिस आपसे पूछ सकते है कि भई ये Equity क्या है ? किसी भी स्टार्टअप की शुरुआत में इस वर्ड का ज्यादातर यूज़ किया जाता है , असल में इसका मतलब होता है कंपनी में किसी व्यक्ति की कितनी पार्टनरशिप है, अगर आपकी कंपनी में कोई इन्वेस्ट करता है तो इसके बदले में आप कंपनी की कितनी हिस्सेदारी उसे देंगे 10 करोड़ की वैल्यूएशन कंपनी में कोई 10 लाख इन्वेस्ट के बदले आपसे 1 परसेंट Equity ले सकता है। यहाँ सवाल आ रहा होगा वैल्यूएशन (Valuation) क्या है , जैसा अगर आप बिज़नेस की इकॉनमी निकलते है तो इसे वैल्यूएशन कहते है जिससे आपकी कंपनी की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
EBITDA ” बिज़नेस में अक्सर इस वर्ड का यूज़ किया जाता है , आपको बता दें EBITDA का फुलफॉर्म Earning Before Interest Tax Depreciation & Amortisation होता है इसे manufacturing companies का working प्रॉफ़िट्स कहते है, मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में ये वो इनकम होती है जो इंट्रेस्ट टैक्स, डेप्रिसिएशन/Amortisation को घटाने के पहले हो लेकिन सर्विस सेक्टर में सिर्फ कारोबार से होने वाले प्रॉफिट को working profits कहते है , साथ ही आपको बता दें मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए लोन का ब्याज , टैक्स कोई एक्स्ट्रा इनकम या खर्च working प्रॉफ़िट्स में नहीं आते।
बिज़नेस की फील्ड में अगर आप जाना चाहते है तो B to B और B to C का मतलब जरूर पता होना चाहिए क्योकि इसका यूज़ अक्सर बिज़नेस फील्ड में पड़ता रहता है और हो सकता है शार्क यही सवाल आपके सामने रख दें , B to B का मतलब है कि आप अपना सामान किसी और बिज़नेस करने वाले को बेचते है यानी बिज़नेस to बिज़नेस वहीँ B to C का मतलब है बिज़नेस to कस्टमर यानी कि अपने सामान को बनाकर सीधे कस्टमर को बेचा शॉप्स या फिर ऑनलाइन रिटेल स्टोर के जरिये।
अब सब कुछ जान लिया लेकिन एक सवाल जरूर आपके मन में घूम रहा होगा कि भई आखिर इस शो में कैसे जाया जाए तो जनाब चिंता क्यों करते हो हम है न , तो सबसे पहले यहाँ आपको Documents के बारे में बताते है जो बेहद जरुरी है , यहाँ जाने के लिए Applicant का पैन कार्ड , आधार कार्ड , एक्टिव ईमेल ID एक्टिव मोबाइल नंबर , इनकम और एड्रेस प्रूफ इसके अलावा बिज़नेस का रजिस्ट्रक्शन GST और बिज़नेस से जुड़े डाक्यूमेंट्स।
अब आपको यहाँ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एक छोटा सा प्रोसेस करना होगा , जिसमे पहले आपको सोनी लिव इंडिया कीऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा और मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करना होगा , अगले स्टेप में आपकी पर्सनल डिटेल्स , डॉक्युमेंट्स आपकी बिज़नेस की इनफार्मेशन etsetra सबमिट करनी होगा , रजिस्ट्रेशन में कोई गलती न हो इसलिए आपको कुछ इंस्ट्रक्शन स्क्रीन पर नजर आएंगे , सब कम्पलीट होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर जैसा कुछ मिल जाएगा जिसे साफल्य रखा है , रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा, अगर यहां पास हो जाते हैं तो पिचिंग के लिए शार्क्स के पास भेजा जाएगा।
सो ये तो बात हो गई पूरे प्रोसेस की लेकिन हर मशहूर कहानी के साथ कंट्रोवर्सी तो जुडी ही होती है ऐसा ही इसके साथ भी है असल में शार्क टैंक के Judges के कुछ काले सच सामने आ रहे है जैसे पियूष बंसल जी के लिए ख़बरें आ रही हैं कि उनका बिज़नेस लगभग 13 साल से चल रहा है जिसमे बीते साल करोड़ों का नुक्सान हुआ है, इस हिसाब से अगर 13 साल के Loss के बारे में बात करेंगे तो उसका कोई हिसाब ही नहीं है, वहीँ जज विनीता सिंह जी के बिज़नेस के लिए भी बताया जा रहा है कि उनका शुगर कॉस्मेटिक्स करीब 75 करोड़ के loss में है, यही नहीं इस कड़ी में एक और जज को निशाने में लिया जा रहा है जिनका नाम है अमित जैन जी उनकी सालों से चल रही कंपनी में करीब 10 करोड़ का लॉस बताया जा रहा है।
इस हिसाब से देखा जाए तो जनाब ये जजिस यहाँ बैठकर अपने फंडिंग की जुगाड़ में लगे हुए है, कहने का मतलब ये है अगर शो में कोई जजिंग के लिए बैठा है तो भई एक्सपीरियंस्ड तो होना चाहिए , खेर यहाँ कुछ ऐसे जज भी है जो वाक़ई अपनी मेहनत से मुकाम को हासिल किए हुए है जैसे Ashneer Grover और Aman Gupta जो कमाल के एक्सपीरियंस्ड खिलाडी है।