एक बार फिर कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी के खिलाफ जारी किया नोटिस

sandeep

एक बार फिर संदीप माहेश्वरी के ऊपर मंडरा रहा है खतरा, किस गलती की वजह से कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी के खिलाफ कर दिया है नोटिस जारी ? क्या है पूरा मामला ? कैसे विवेक बिंद्रा के साथ हुआ ये विवाद कोर्ट तक जा पहुंचा ? चलिए जानते है।   

11 दिसंबर , साल 2023 को संदीप के यूट्यूब चैनल से एक वीडियो अपलोड किया जाता है, वीडियो में संदीप ने बिग स्कैम एक्सपोज करने का दावा किया, हालांकि 10 मिनट के इस वीडियो में किसी भी बिज़नेस गुरु का नाम नहीं लिया गया था, वीडियो के वाइरल होते ही संदीप माहेश्वरी और #StopScamBusiness खूब तेजी से ट्रेंड करने लगा, लेकिन फिर शुरू हुआ एक ऐसा विवाद जिसने सोशल मीडिया की दुनिया में सनसनी मचा दी, विवाद था दो ऐसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के बीच जिनके आज लाखों लोग दिवाने है, उन्हें अपना आइडल मानते है, एक तरफ संदीप माहेश्वरी तो दूसरी तरफ बड़ा बिजनेस कंपनी के CEO और अपनी दमदार मोटिवेशनल स्पीच के लिए पहचाने जाने वाले विवेक बिंद्रा।          

खैर कुछ समय तक मामला शांत रहा लेकिन फिर एक बार संदीप माहेश्वरी की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है और मामला एक बार फिर गर्माता हुआ दिख रहा है, पर आखिर इन दो दिग्गज यूट्यूबर्स का आमना सामना हुआ कैसे और ये विवाद कैसे इतना आगे बढ़ा ये सब जानेंगे विस्तार से लेकिन उससे पहले हम इन दोनों ही शख्सियत की जीवन कहानी पर एक नजर डालते है और शुरुआत करते है संदीप माहेश्वरी से। 

संदीप माहेश्वरी की कहानी की शुरुआत होती है 28 September साल 1980 से, दिल्ली में जन्मे संदीप माहेश्वरी बचपन से ही बड़े खुश मिज़ाज थे, इनके पिता का नाम Roop Kishore Maheshwari और माँ का नाम Shakuntala Rani Maheshwari है , संदीप के पिता का एलुमिनियम का बिज़नेस था , सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन जब संदीप 10 th क्लास में थे तब उनके फादर का बिज़नेस बंद हो गया, मिडिल क्लास फॅमिली में अचानक से कमाई का सोर्स बंद हो जाए तो आप समझ ही सकते है कि परिवार पर कितना बड़ा संकट आ जाता है, ऐसे में संदीप ने अपने परिवार का साथ दिया।

इस दौरान संदीप अपनी पढाई के साथ साथ PCO पर बैठना और ऐसे छोटे मोटे काम किया करते थे, 12th पास करने के बाद संदीप ने पैसे कमाने के लिए खूब हाथ पैर मारे उन्होंने घरेलु सामान बेचना शरू कर दिया, जिनमे लिक्विड सोप भी शामिल था,  लेकिन संदीप ने अपनी घर की आर्थिक तंगी को कभी अपनी पढाई के बीच नहीं आने दिया उन्होंने, अपनी शुरूआती पढाई पूरी करने के बाद BCOM के लिए kirorimal कॉलेज में एडमिशन लिया, यहाँ संदीप का मॉडलिंग में इंट्रेस्ट बढ़ा, कुछ समय तक संदीप ने मॉडलिंग भी की, हैंडसम और गुड लुकिंग तो संदीप है ही जिसके चलते उन्हें काम भी मिल जाया करता था लेकिन अचानक संदीप का इंट्रेस्ट मॉडलिंग से बदलकर फोटोग्राफी में बढ़ने लगा।

हालांकि घर की जिम्मेदारियों की वजह से संदीप ने अपनी कॉलेज की पढाई पूरी नहीं की और पैसे कमाने की चाह में उन्होंने Mash Audio Visuals PVT .LTD नाम से कंपनी की शूरुआत की, जहाँ वो लोगों का पोर्टफोलियो बनाया करते थे लेकिन यहाँ वो सफल न हो सके, जिसके बाद संदीप ने एक मल्टी लेवल मार्कीटिंग कंपनी ज्वाइन की लेकिन यहाँ भी वो ज्यादा समय तक टिक ना पाए। इस तरह संदीप ने कई तरह से अपने करियर को बनाने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामियाबी ही हासिल हुई लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी और आखिर में उन्होंने अपना कैमरा उठाकर फोटो खींचना शुरू कर दिया, ऐसे ही वो किसी की भी फोटो क्लिक कर अपना गुज़ारा कर रहे थे। 

कहते है न मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, ऐसा ही कुछ  इनके जीवन में भी हुआ, साल 2003 में इन्होने फोटो शूट का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया , संदीप ने 10 घण्टे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10 हजार फोटो शूट किए, जिसे बाद में Limca Book of Records  में भी शामिल किया गया, लेकिन संदीप यहाँ नहीं रुके उन्होने साल 2006 में imagesbazaar  नाम की वेबसाइड बनाई, जिसमे वो इंडियन मॉडल्स और इंडियन फोटोग्राफर्स की फोटोज डालते थे, इस तरह संदीप आगे बढ़ते चले गए, इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब के जरिये लोगों को मोटीवेट करना शुरू किया, जहाँ संदीप ने अपनी नाकामयाबी सबके सामने रखी और बताया की मेहनत करते जाओ, पीछे मत हटो एक न एक दिन सही मंजिल तक पहुंच जाओगे, वो कहते है सब आसान है बस कदम तो आगे बढ़ाओ, संदीप की वीडियो को आज करोडो लोग पसदं करते है, आज संदीप के यूट्यूब चैनल पर 28.6M सब्सक्राइबर्स है।    

5 April साल 1982 को दिल्ली में जन्मे विवेक बिंद्रा आज ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है और इनकी दीवानगी भी किसी से कम नहीं थी लेकिन जब से संदीप माहेश्वरी के साथ इनका विवाद शुरू हुआ है तब से इनकी दीवानगी लोगों में घटती हुई नजर आ रही है, खैर इस बात में कोई शक नहीं है की विवेक ने भी अपने मुकाम को ऐसे ही हासिल नहीं किया बल्कि उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है , जब विवेक 3 साल के थे तब उनके फादर की डेथ हो गई थी, उनकी माँ ने दूसरी शादी कर ली थी, ये सब देख विवेक भी खुद को अकेला महसूस करते , तब वो अपने चाचा के घर रहने चले गए और वहीँ से ही अपनी शुरुआती पढाई की।  

पढाई के साथ विवेक का इंट्रेस्ट खेलों में भी खूब था जहाँ वो खो- खो जैसे कई गेम्स खेला करते थे उन्होंने इंटरनेशनल लेवल तक परफॉर्म किया, साथ ही अपने स्कूल में 100 से भी ज्यादा मैडल जीते, शुरूआती पढाई के बाद विवेक ने st जेवियर कॉलेज से BBA की डिग्री हासिल की और आगे चलकर उन्होंने 2005 में Amity University Noida से MBA की पढाई पूरी की, इसके साथ ही विवेक शुरू से ही मेहनती रहे हैं। आपको बता दें विवेक बिंद्रा अपने कॉलेज का खर्च निकालने के लिए छोटे बच्चों को ट्यूशन दिया करते थे साथ ही शाम के समय वो नॉएडा की मार्किट में डिक्शनरी बेचने का काम भी करते थे।         

अब आगे विवेक चाहते तो ट्यूशन को ही फुल टाइम करियर बना सकते थे लेकिन उन्हें कुछ और ही करना था, आपको जानकर हैरानी होगी की विवेक के जीवन में एक ऐसा भी समय आया था जब वो 4 सालों तक वृन्दावन में सन्यासी की तौर पर रहे थे, वहां रहते हुए उनके गुरु ने उन्हें गीता पढ़ने की सलाह दी और इसके बाद तो मानों विवेक का जीवन ही बदल गया , सबसे अच्छी बात ये है की उनकी कई वीडियो में हम उन्हें गीता के ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाते हुए देख सकते है, विवेक का मानना है की गीता कोई धार्मिक किताब नहीं है बल्कि ये जीवन को किस तरह से जीना है ये बताती है, आगे चलकर अपने गुरु की ही बात मानते हुए विवेक ने बिज़नेस मैन बनने का फैसला लिया, शुरूआती समय में जब उन्होंने एक बिज़नेस कोच के रूप में करियर बनाने का कहा तब उनके पास एक ऑफिस खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे।   

लेकिन आज विवेक बिंद्रा जिस मुकाम पर है वो वाक़ई सराहनीय है, काफी मुश्किलों और परेशानियों का सामना करते हुए विवेक आगे बढ़ते चले गए, आज बिज़नेस और entrepreneur के क्षेत्र में सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल डॉक्टर विवेक बिंद्रा का है, इसके साथ ही उन्होंने एशिया का सबसे बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर का अवार्ड भी हासिल किया है और आज उनकी कंपनी बड़ा बिज़नेस के बारे में तो आप जानते ही है, जिसके विवेक बिंद्रा CEO है, आज विवेक बिंद्रा कई लोगों के आइडल बन चुके है, आज उनके यूट्यूब चैनल के 21.2M सब्सक्राइबर्स है।             

विवेक बिंद्रा की कंपनी बड़ा बिज़नेस IBC एक बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर है, विवेक बिंद्रा से जुड़ने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है, वो लोगों को मार्केटिंग और बिज़नेस की टेक्निक्स सीखाते है, जिसके चलते वो काफी पॉपुलर भी थे लेकिन अचानक ही कुछ ऐसा हुआ की विवेक की वो दीवानगी आज फीकी हो चली, जिसकी वजह कहीं न कहीं संदीप के साथ शुरू हुआ विवाद था, जैसा हमने शुरुआत में बताया।      

संदीप ने 11 दिसंबर 2023 में एक वीडियो अपलोड किया था जिसमे वो बिज़नेस सीखाने के नाम पर हजारों रूपए के कोर्स खरीदने वाले लोगों के बारे में बात कर रहे थे, जिसे संदीप ने बड़ा स्कैम बताया, वीडियो में दो लड़के बात कर रहे थे, वहां एक लड़का कहता है कि उसने एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रूपए में एक कोर्स ख़रीदा, वहीँ दूसरा कहता है की उसने इसके बदले 35 हजार रूपए दिए, आगे वो लड़के बताते है की उन्हें वो कोर्स आगे बेचने के लिए कहा जाता है, संदीप ने इसे स्कैम बताते हुए कहा की इसे रोका जाना चाहिए लेकिन पूरी वीडियो में उन्होंने किसी भी बिज़नेस गुरु का नाम नहीं लिया था।        

इसके अगले दिन ही संदीप ने यूट्यूब के कम्युनिटी पोस्ट पर दावा किया की कुछ लोग उनपर वीडियो हटाने के लिये फ़ोर्स कर रहे है लेकिन वो ये वीडियो नहीं हटाएंगे, साथ ही वो कहते है की स्कैम का खुलासा करने वाले शख्स के ब्यान को भी बदलने के लिए बहुत सारे कॉल्स आ रहे है लेकिन यहां तक विवेक बिंद्रा का नाम सामने नहीं आया था, पर इस पोस्ट के बाद विवेक बिंद्रा ने एक पोस्ट किया और संदीप को धमकी दे डाली और यहाँ दोनों यूट्यूबर्स का आमना सामना हुआ।    

संदीप माहेश्वरी ने भी पोस्ट करते हुए कहा “मेरे प्यार विवेक आपने मेरी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दी और मेरे घर पर भी आपने लोगों को भेजा वो भी बार बार क्या आपको लगता है मैं आपकी धमकियों से डरूंगा, संदीप माहेश्वरी के बाद विवेक बिंद्रा भी जंग में कूद गए, उन्होंने भी यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया और संदीप पर कई आरोप लगाए। ये मामला बहुत ही बढ़ता चला गया और बात कोर्ट तक पहुंच गई, 22 दिसंबर 2023 को फरीदाबाद कोर्ट ने पहला आर्डर जारी किया जिसमे दोनों पक्षों को एक दूसरे के खिलाफ बोलने को मना किया था, यहाँ इन दोनों पर ही पब्लिक प्लेटफार्म पर बोलने के लिए पाबंदी लगाई गई थी। आपको बता दें डॉक्टर बिंद्रा के खिलाफ बनाये गए वीडियोस को लेकर संदीप माहेश्वरी पर IPC की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि का समन जारी किया गया था, इसे कैंसिल करने के लिए संदीप पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट गए थे लेकिन ऐसा हो ना सका। 

ये मामला किसी तरह शांत चल ही रहा था की संदीप माहेश्वरी की तरफ से 19 जनवरी और 10 फ़रवरी 2024 को ऑफलाइन मीटिंग की गई जहाँ उन्होने लोगों के सामने विवेक बिंद्रा के खिलाफ बात की, जिसके बाद कोर्ट ने आर्डर को  disregard करने के मामले में संदीप माहेश्वरी के खिलाफ नोटिस जारी किया है इस नोटिस के अनुसार 28 मई को संदीप माहेश्वरी को कोर्ट में पेश होना है।

admin

admin