साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़म / Opportunities Due to Nepotism

south

हैंडसम एक्टर की बात हो या ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की, बेहतरीन एक्शन करने वाले हीरो की बात हो या अपनी अदाओं के जादू चलाकर लोगों के दिलों में राज करने वाली हसीनाओं की, फिल्मी दुनिया आज ऐसे ही कलाकारों से भरी हुई है, फिर चाहे इंडस्ट्री कोई सी भी हो , बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फिर टॉलीवूड ही क्यों न हो, यानी तीनों ही इंडस्ट्री हुनर के मामले में किसी से कम नहीं है लेकिन फिर भी अक्सर बॉलीवुड के कलाकारों पर NEPOTISM का कलंक लग जाता है पर जनाब अल्लू अर्जुन का क्या जिनके फूफा जी खुद चिरंजीवी है? बाहुबली प्रभास का क्या जिनके पिता जी खुद एक जाने माने प्रोड्यूसर है ? साउथ में पीढ़ियों से चले आ रहे NEPOTISM  पर अब तक किसी की नजर क्यों नहीं गई आइये जानते है।

1. Naga Chaitanya

लिस्ट में सबसे पहले बात करते है साउथ इंडस्ट्री की जान नागा चैतन्य की, भई इनके लुक और और स्माइल पर तो आज हर कोई अपना दिल हार बैठता है लेकिन ये फिल्म इंडस्ट्री है जनाब भाई भतीजावाद का टैग लगना तो मानो लाजमी है, खेर आज इनकी फैन फॉलोइंग की कोई कमी नहीं है। अब भई जिसका बचपन ही एक्टर और डायरेक्टर के बिच गुजरा हो उसका फिल्मी दुनिया में कमाल करना तो बनता है। वैल आपको बता दें इनके दादा जी अक्किनेनी नागीश्वरा राओ साउथ के जाने माने एक्टर रह चुके है वहीँ दूसरी तरफ इनके फादर अक्किनेनी नागार्जुन को कौन नहीं जानता,, ये फ़िल्मी परदे के वो शख्स है जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है साथ ही नागा चैतन्य के कई रिश्तेदार फिल्मी दुनिया से जुड़े हुआ है, जहाँ से इन्हे सपोर्ट भी मिला बस यही वजह है कि इनके नाम के साथ Nepotism शब्द जुड़ गया। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि इन्होने अपना हर रोल में जान फूक कर काम किया है जिसकी वजह से आज लोग इन्हे भर भर के प्यार दे रहे है।

2. Dulquer Salmaan

साउथ इंडस्ट्री में मेगा स्टार के रूप में पहचाने जाने वाले Dulquer Salmaan आज एक ऐसा नाम बन चुके है जिसके नाम मात्र से ही इंडस्ट्री में तहलका मच जाता है, बेहतरीन बॉडी , दिल में बस जानें वाली स्माइल और मासूम सा चेहरा साउथ और बॉलीवुड दोनों में ही जाना पहचाना चेहरा बन चुका है इनके फादर है  Mammootty जी जो मलयालम सिनेमा के एक बहुत बड़े कलाकार है और न केवल एक्टर बल्कि ये एक अच्छे प्रोड्यूसर भी है। अब भई कई लोगों का कहना है Dulquer अपने फादर साहब की वजह से ही इतने फेमस हुए है वहीँ फिल्म कारवां, बैंगलोर Days और मेहनती जैसी फिल्मो से लोग इनकी एक्टिंग को बेहद पसंद भी करते है।

3. Pawan Kalyan

दमदार एक्शन, बेहतरीन एक्टिंग और स्टंटबाजी से इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बनाने वाले पवन कल्याण जी का सपना तो नहीं था फिल्म इंडस्ट्री में आने का लेकिन भई अपने बड़े भाई के नक़्शे क़दमों पर चलकर इन्होने भी इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया, जहाँ एक तरफ मार्शल आर्ट में अपना करियर बनाने की सोच रखने वाले पवन जी ने अचानक ही फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिया और इसकी वजह इनके बड़े भइया चिरंजीवी सर है जिनकी सक्सेस को देखते हुए इन्हे भी फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाने का मन हुआ।

फिर क्या था ये भी एक्टिंग के रंगमंच में रंग गए। बड़े भइया की तो जान पहचान थी ही और उन्ही के नाम पर पवन जी को फिल्मे मिलती भी रही हालांकि उनकी पहली फिल्म Akkada Ammayi Ikkada Abbayi फ्लॉप रही और इसी तरह और भी फिल्मे फ्लॉप रही लेकिन खुद को इम्प्रूव करके tholi प्रेमा फिल्म से इन्होने कमाल कर दिया, जिसके बाद तो एक के बाद एक इनकी हर फिल्मो को पसंद किया गया। वैल आज पवन न केवल अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने फैंस से प्यार और लोगों के बीच अपनी दरियादिली के लिये भी जाने जाते है चाहे बात गरीब लोगों की हो या फिर Set पर वर्कर्स के खाने पीने का ध्यान रखना हो,, और यही वजह है कि जो इनके नाम के साथ किसी समय पर NEPOTISM शब्द उड़े किया जाता था वो आज दूर दूर तक नहीं दिखाई देता।

4. Ram Charan

अब भई मेगा स्टार चिरंजीवी के भाई पवन जी कि तो बात हो गई तो इस लिस्ट में राम चरन जो चिरंजीवी के सुपुत्र है वो कैसे पीछे रहे सकते है, आज राम चरन को साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है, इनकी एक्टिंग के तो भाईसाहब क्या ही कहने, इन्होने अपनी बेहतरीन कलाकारी के जलवे तो देश के कोने कोने में बिखेर रखे है लेकिन इनके इस सफर में एक समय ऐसा भी आया था जब इन्हे Nepotism के नाम से काफी बुरा भला सुनने को मिला करता था, जहाँ इनकी पहली फिल्म चिरुथा को खूब तारीफें मिली वहीँ इनकी झोली में सिर्फ खरी खोटी ही आई।

पिता चिरंजीवी का इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम होने की वजह से Nepotism के टैग से राम चरन बच नहीं पाए लेकिन इन बातों से राम चरन ने कुछ सिख ली और अपने अंदर का वो कलाकार जगाया की आज उनकी एक्टिंग के डंके बजते है, फिल्म Magadheera तो अपने देखी ही होगी भाईसाहब इस फिल्म से इन्होने अपनी अंद्देर के कलाकार को कुछ इस तरह से पेश किया की ये देश भर के चहिते कलकार बन गए।

5. Dhanush

रांझणा हुआ मैं तेरा , कौन तेरे बिन मेरा , सॉन्ग तो सुना ही होगा जी हाँ सही समझे लिस्ट में आ गए है रजनीकांत के जमाई राजा Dhanush जिन्होंने साउथ में तो कमाल कर ही रखा है वहीँ बॉलिवुड में भी इनके चर्चे कम नहीं है, आज देश भर में इन्हे प्यार दिया जाता है लेकिन जनाब Nepotism शब्द तो इनके नाम से भी जुड़ा है क्योकि इन्हे अपने फादर Kasthuri Raja जो की अच्छे डायरेक्टर रह चुके है उनकी वजह से एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कुछ ख़ास स्ट्रगल नहीं करना पड़ा।

धनुष ने फिल्म Thulluvadho Ilamai से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इस फिल्म को डायरेक्टर करने वाले इनके फादर ही थे हालांकि शुरुआत में इन्हे कुछ ख़ास Responce नहीं मिला लेकिन इंडस्ट्री में पैर ज़माने के लिए इन्होने खुद को बदला और आज ये साउथ के जाने माने एक्टर है।

6. Prabhas

टॉलीवूड के साथ साथ बॉलीवुड में भी अगर जमकर किसी का सिक्का चल रहा है तो वो जनाब प्रभास ही है , जिन्हे बाहुबली बॉय के नाम से भी जाना जाता है, जिस तरह प्रभास ने अपने डैशिंग लुक और हैंडसम पर्सनॅलिटी से लोगो के दिल में अपनी जगह बना राखी है न वो भई कोई आसान बात नहीं है, वैल आज भले ही ये इतने बड़े स्टार बन गए है लेकिन Nepotism शब्द तो इनके नाम के साथ भी जुड़ चुका है, जी हाँ असल में ये भी अपने फादर साहब की वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री में आ पाए। इनके फादर का नाम Uppalapati Surya Narayana Raju है जो किसी समय पर जाने माने प्रोड्यूसर थे और अपने पिता जी की वजह से ही प्रभास की कई फिल्म प्रोड्यूसर से अच्छी जान पहचान थी।

फिर क्या होना था फिल्म इंडस्ट्री में इनकी एंट्री हुई जहाँ इन्होने कई लोग की लेकिन असली पहचान इन्हे बाहुबली से मिली, लेकिन गौर फरमाइयेगा बाहुबली फिल्म के जो डाइरेक्टर है न S. S. Rajamouli जी उन्हें भी प्रभास पिछले करीब 10 सालों से जानते थे और पर्सनॅलिटी के मामले में भई प्रभास किसी से कहाँ कम है वहीँ अच्छी जान पहचान के चलते Rajamouli ने प्रभास को ये फिल्म दे दी।

फिर क्या हुआ वो तो आप जानते ही है, फिल्म तो देखी ही होगी बाहुबली क्या कमाल की फिल्म थी यार!! वैसे आपको कितनी पसंद है ये फिल्म कमेंट करे और आगे बढ़ने से पहले अगर वीडियो को लाइक नहीं किया है तो जल्दी से लाइक कर दीजिये और हाँ चैनल को सब्सक्राइब भी।

7. Allu Arjun

जिसका फूफा फिल्मो में सुपरस्टार हो और बापू जी फिल्मो के प्रोड्यूसर हो उसका फिल्मो में आना तो बनता है न बॉस, जी हाँ अल्लू अर्जुन ” झुकेगा नहीं साला ” डायलॉग तो सुना ही होगा, हां भई हां इन्ही जाबांज खिलाडी की बात हो रही है जो आज के समय में साउथ इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश हीरो है, अल्लू अर्जुन भले ही आज अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है लेकिन NEPOTISM के टैग से तो जनाब ये भी नहीं बच पाए है। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी इनके फूफा जी है वहीँ इनके फादर साहब Allu Aravind जी एक जाने माने प्रोड्यूसर है और यही वजह है की इन्हे लोगो के NEPOTISM के ताने सुनने को मिले और ये बात आलू अर्जुन ने खुद इंटरव्यू के दौरान कबूल भी की है, वो कहते है कि अगर आप बड़ी फॅमिली से हो और आपकी अच्छी जान पहचान है तो आपको एक एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल नहीं करना पड़ेगा लेकिन हाँ अगर कहा जाए की अपने करियर को आप अपने रिश्तेदारों के दम पर चला लोगे तो ये गलत है।

खेर आज साउथ से ज्यादा नार्थ में उन्हें पसंद किया जाता है और ये सब उनकी मेहनत का ही नतीजा है जहाँ एक समय पर उनके लुक्स को लेकर उनकी इंसल्ट की जाती थी वहीँ आज उन्हें सबसे स्टाइलिश एक्टर कहा जाता है।

8. Mahesh Babu

बात हो लुक्स की या फिर पर्सनॅलिटी की हर चीज में एक दम बेस्ट महेश बाबू की तो बात ही अलग है , भारत में शायद ही कोई आज इस चॉकलेटी बॉय से परिचित न हो लेकिन हाँ ये भी NEPOTISM के टैग से नहीं बच पाए है, असल में इन्हे आगे बढ़ाने वाले इनके फादर कृष्णा जी है, जो खुद साउथ के एक लेजेंड्री एक्टर होने के साथ साथ जाने माने डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रह चुके है और ये तो कुछ नहीं जनाब महेश बाबू के तो बड़े भइया रमेश बाबू भी फिल्म इंडस्ट्री एक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके है।

अब पिता और भइया जी का दबदबा है तो रमेश बाबू कैसे पीछे रह सकते है आज साउथ इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग का खासा दबदबा है , हां nepotism शब्द को इनके नाम से जोड़ा तो गया लेकिन आज ये शब्द इनके करियर में दूर दूर तक नहीं दिखाई देता।

 

admin

admin