Poonam Pandey Fake Death

poonam pandey

एक मॉडल जिसने हसी ख़ुशी किया मौत को स्वीकार , एक मॉडल जिसकी बीमारी के बारे में किसी को भनक तक न लग सकी, 2  जनवरी  2024  का दिन बना एक मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के फैंस के लिए काला दिन, Cervical कैंसर की हवा ऐसी जिसने लाखों दिलों को चूर चूर कर दिया , हर शख्स रोने पर मजबूर आखिर कब हुआ ये सब और कैसे हुआ ये सब ? कौन हैं वो मरने वाली अदाकारा अगर आप भी जनन्ना चाहते हैं।

तो हम बात कर रहे हैं भारत की जानी मानी मॉडल, एक्ट्रेस, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बारे जिन्होंने अपनी  अदा से हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था और इस अदाकारा का नाम हैं पूनम पांडेय। सबसे पहले तो जिन्हे नहीं पता की पूनम पांडेय कौन थी उन्हें बता दें की पूनम पांडेय एक मॉडल, एक्ट्रेस, के साथ साथ आज एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थी, इनका जन्म 11  मार्च 1991 को भारत के कानपूर में हुआ था और साल 2013  की फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

कहने को तो इन्हें फ़िल्मी दुनिया में कुछ ख़ास पहचान ना मिल सकी लेकिन इन्हे एक फॉर्मूला काफी अच्छे से पता था की भाई लोगों के बीच चर्चा में कैसे बना रहना हैं? और अपनी इसी कला के चलते ये अक्सर विवादों में भी बनी रहती थी। दरअसल पूनम पांडेय पहली बार साल 2011 में चर्चा का और विवाद का एक काफी बड़ा विषय बनी थी।

जब इन्होने सभी के सामने ये कुबूल किया था की अगर इंडियन टीम World Cup को जीतती हैं तो वे वानखेड़े स्टेडियम में न्यूड परेड करेंगी। इसके बाद जो हुआ वो वाकई में हैरान करने वाला था क्योंकि उस वक्त इंडिया टीम जीत चुकी थी , लेकिन पूनम के प्लान के अनुसार कुछ भी ना हो सका क्योंकि BCCI ने उन्हें स्टेडियम के अंदर एंटर करने की परमिशन नहीं दी।

इसके अलावा बहुत सी ऐसी बातें हैं पूनम पांडेय की जिनसे ये अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती थी। इतना ही नहीं इस मामले में इन्होने अपने पति तक को नहीं छोड़ा। दरसल साल 2020 में इन्होने अपने बॉयफ्रेंड सैम से शादी कर ली थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही इन्होने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और केस कर दिया था, हालाँकि कुछ दिनों बाद इन दोनों का पैच अप हो गया। यहां भी लोगों ने कहा की ये सब कुछ नहीं बस पूनम को लोगों के बीच चर्चित रहना था इसलिए उन्होंने ऐसा किया, लेकिन 2  जनवरी 2024 के दिन पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी खबर पोस्ट हुई जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। एक ऐसी खबर जिसके चलते सभी लोगों की जुबान पर सिर्फ पूनम पांडेय का ही नाम चढ़ गया था।

वैसे आज के टाइम में जहां सोशल मीडिया हैं ऐसे में शायद ही किसी से कोई खबर बाकी रह जाती हो, लेकिन फिर भी जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दें की 2  जनवरी के दिन इंस्टाग्राम अकाउंट पूनम पांडेय रियल जोकि पूनम पांडेय का असली अकाउंट हैं उसपर एक पोस्ट की गई जिसमे लिखा हुआ था की आज का दिन यानी 2 जनवरी का दिन हमारे काफी दुखद साबित हुआ क्योंकि हम सभी के दिलों पर राज करने वाली पूनम पांडेय आज सुबह ही इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं।

साथ ही उस पोस्ट में लिखा था की मात्र 32 साल की उम्र में पूनम पांडेय को Cervical कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया और आज इस बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई है।bये खबर सुनने के बाद तो जैसे मानों सभी के पैरों तले जमीन ही खिसक गई और न्यूज़ से लेकर सोशल मीडिया तक सोशल मीडिया से लेकर हर घर तक ये खबर पहुँच गई की 32  साल की उम्र में पूनम पांडेय इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं।

हालाँकि कुछ लोग थे जो इनकी मौत को सच नहीं मान रहे थे क्योंकि इन्होने पहले भी कुछ ऐसी हरकतें की हैं जिन पर यकीन करना मतलब अपने आप को बेवकूफ बनाना हैं और इनके ऐसे कारनामों की वजह से ही बहुत से लोग इनकी बातों पर यकीन नहीं करते क्योंकि ये अक्सर ही लोगों को ऐसे पागल बनाती थी लेकिन वहीँ कुछ लोग थे जो इनकी मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हुए। उन्होंने अपने सभी काम छोड़ दिए और पूनम की मौत का शोक मनाने लगे। बता दें की बॉलीवुड के स्टार्स से लेकर कई बड़े एक्टर एक्ट्रेस ने पूनम की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की थी , और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

इनके फैंस तो इनकी मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हुए थे , अब सभी लोग इन्हे श्रद्धांजलि दे रहे थे सभी news चैनल्स पर इनकी मौत की ही बात चल रही थी, लेकिन यहाँ पर गौर करने वाली बात ये सामने आती हैं की आखिर पूनम पांडेय मर गई हैं तो उनकी डेड बॉडी कहाँ हैं? उनकी डेड बॉडी को अभी तक किसी के सामने क्यों नहीं लाया गया या फिर उनका चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर दिया गया!! इसी बात के बारे में पता लगाने के लिए हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को खंगालना शुरू किया

लेकिन इस बारे में हमे कहीं से भी कुछ खबर ना मिल सकी फिर आखिर में हमने पूनम पांडेय के इंस्टा अकाउंट को एक बार और अच्छे से चेक किया जहां हमने देखा की पूनम पांडेय पिछले कुछ दिनों अपनी रोज की लाइफ की तरह ही नार्मल थी, उनके शरीर को देखकर ये भी नहीं लग रहा था जैसे उनको किसी बीमारी ने अपनी चपेट में लिया हो, यहां तक की खबर तो ये आ रही थी की उनकी मौत उनके बिर्थप्लेस यानी कानपूर में हुई हैं लेकिन अब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला की ये अपनी मौत के एक दिन पहले तक मुंबई में ही थी ना की कानपूर में। पर अभी भी हमारा सवाल ज़िंदा हैं की आखिर इनकी डेड बॉडी है तो है कहाँ।

इसी सवाल की तलाश में पूनम पांडेय के शहर यानी कानपूर को खंगाला जहां पता चला कि यहां Cervical कैंसर से मरने वाले लोगों की संख्या कितनी हैं तो पता चला की वहाँ पूनम नाम की सिर्फ दो औरतें थी जिन्हे Cervical कैंसर हुआ हैं लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये थी की उनमे से कोई भी ये वाली पूनम नहीं थी और वो दोनों ही अभी जिंदा है और काफी अच्छे हाल में हैं। यानी यहां भी पूनम के बारे में कुछ पता नहीं चला।

लेकिन इसके ठीक 24 घंटे बाद यानी 3 फरवरी की सुबह पूनम पांडेय के इंस्टा अकाउंट पर एक और पोस्ट की जाती हैं जिसे देख कर हम तो क्या मतलब न्यूज़ के साथ साथ सभी सोशल मीडिया users झूंटे साबित हो जाते हैं।

दरअसल 3 फरवरी की सुबह पूनम के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर खुद पूनम सब के सामने आकर कहती हैं की मुझे कुछ नहीं हुआ हैं मैं एक दम फिट एंड फाइन हूँ , ना ही मैं किसी कैंसर की चपेट में आई हूँ और नाही ही मेरी मौत हुई हैं। ये सब देख कर मानो सभी लोगों के होश ही उड़ गए, क्योंकि आज तक के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो अपनी मौत की झूंटी खबर फैलाये।bपूनम के ज़िंदा होने की खबर फैलने के बाद सभी बड़े बड़े कलाकारों को अपनी श्रद्धांजलि वापस लेनी पड़ी और इतना ही नहीं कई एक्टर और एक्ट्रेस ने तो ये भी कहा की ऐसे कोई अपनी ही मौत का मजाक करता है क्या , तुम अपनी पॉपुलैरिटी के लिए अपनी मौत का झूंठा नाटक भी कर सकती हो ,हमे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी। ऐसे कहते हुए बहुत से लोगों ने पूनम के लिए नाराजकी जताई।

पर आखिर पूनम ने अपनी मौत की ये झूंटी खबर लोगों तक पहुंचाई क्यों आइये जानते हैं दरअसल पूनम ने अपनी झूंटी मौत के पीछे वजह Cervical को बताया। उन्होंने अपनी 3 फ़रवरी वाली पोस्ट में कहा की मैं लोगों को इस कैंसर के प्रति जागरूक करना चाहती थी ,  उन्होंने कहा की लोग इस बीमारी को हल्के में लेते हैं लेकिन उन्हें इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए और अपना ख़याल रखना चाहिए क्योंकि इससे इंसान की मौत भी हो सकती है।

वैसे जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दें की Cervical नाम का ये कैंसर महिलाओं में होता हैं और आज ये भारत में वैश्विक स्तर पर होने वाला तीसरा सबसे आम कैंसर साबित हुआ है यानी यह आज के समय में महिलाओं में काफी ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है। Cervical Cancer सर्विक्स (Cervix) में होता है जो गर्भशय (Uterus) का सबसे नीचे का भाग होता है।

इसके फ़ैलने का कारण होता है (HPV) यानी HUMAN PAPILLOMAVIRUS। ये वायरस शारीरिक सम्बंध बनाने के दौरान फ़ैलता है और भारत में हर साल 1 लाख से ज़्यादा महिलाएं सर्विकल कैंसर से पीड़ित होती हैं। ये कैंसर बीते सालों में महिलाओं में ईतनी तेज़ी से फ़ैला है कि सरकार भी अब इसको लेकर चिंतित है। और वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम जी ने 2024 के अंतरिम बजट (Interim Budget) में सर्विकल वैक्सिनेशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया।

खैर कहने को तो इस कैंसर के खिलाफ पूनम ने जो जागरूकता दिखाई हैं ये कुछ हद तक सही साबित हुई हैं क्योंकि उनके मैसेज के बाद कई लोगों ने इस कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी की है हालांकि इस तरह अपनी ही झूठी मौत की खबर फैलाकर पूनम पांडे कानूनी पछड़े में फस सकती हैं क्योंकि इसके लिए उनके खिलाफ IT एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

अब एक तरफ जहां उन्हें कुछ लोग सही बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कहना है कि उन्होंने यह गलत किया वह किसी और जरिए से भी Cervical के खिलाफ लोगों को जागरुक कर सकते थे

admin

admin