SONU SHARMA Biography in हिंदी | Young Indian Motivational Speaker

SONU SHARMA Biography

                        आज हम बात करने जा रहे है उस महान हस्ती की जिसके बारे में आज शायद ही कोई न जनता हो ,इनके बारे में क्या ही कहा जाये ये वो शख्स है जिन्होंने अपने जीवन को कुछ इस तरह से बदला जो शायद हर किसी के बस की बात नहीं है। इस व्यक्ति ने बचपन से ही अपने परिवार को गरीबी में देखा था लेकिन फिर भी अपने जीवन में इन्होने कुछ बड़ा करने का ठाना था और करके भी दिखाया। इस महान शख्स के बारे में क्या ही कहा जाये ये वो बन्दे है जिन्होंने न केवल खुद को सफलता के मुकामो तक पहुंचाया बल्कि इनकी मोटिवेशनल speeches से तो न जाने कितनो के दिमाग चल पड़े ,,अरे मेरा मतलब है इनके कमाल की बातो से हर किसी को अपने जीवन को देखने का नया नजरिया मिल गया।    

                       अगर आप अभी भी सोच रहे है की भइया आखिर ये महान शख्स है कौन ?तो भई आपको बतादे इनका नाम है सोनू शर्मा । जिसने अपने टेक्निकल माइंड से नेटवर्क मार्केटिंग में वो मुकाम हासिल किया है की भइया आज हर कोई इनको फॉलो कर रहा है। सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग लीडर होने के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर , इंडियन बिजनेसमैन और कॉरपोरेट ट्रेनर भी है। इसके अलावा इस समय पर तो इनका सोशल मीडिया पर भी जमकर दबदबा है।   

                       तो चलिए इनकी ऊंचाइयों को छूते हुए मुकामो की सफलता को जानने से पहले इनसे जुड़े हुए कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जान लेते है। सोनू शर्मा वो कमाल के व्यक्ति है जिन्होंने अपने दिमाग को इस तरह से इस्तेमाल किया की भई नेटवर्क मार्किट में तेहेलका ही मचा दिया जी हाँ सोनू शर्म ने जब नेटवर्क मार्केटिंग को जॉइन किया था तो उसके कुछ सालो के बाद ही इन्होने अपनी मेहनत और काबिलियत से इतना पैसा कमा लिया  की सोनू जी नसविज रिटेल्स कंपनी naswiz के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले मेम्बरो में गिने जाने लगे थे। ये तो कुछ भी नहीं इन्होने नेटवर्क मार्केटिंग से ही जमकर पैसा कमाया और उन्ही पैसो से इन्होने mercedes-benz (मर्सिडीज बेंज) खरीद ली।

                       आज सोनू शर्मा को इंडिया के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट में गिना जाता है और अपनी कमाल के मोटिवेशनल बातो से तो ये लोगो के बीच शुमार है ही। इसके अलावा आपको बतादे आज जिन्हे पूरे भारत में एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर के नाम से जाना जाता है वो अपने स्टूडेंट लाइफ में एक मामूली से स्टूडेंट थे यानि इनका पढाई लिखाई में इतना कुछ ख़ास ध्यान नहीं था। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है की आज सोनू शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर की फील्ड के बादशाह बन चुके है।    

                       अब यार आप सोच रहे होंगे की इतना बड़ा आदमी है और भइया इन्होने तो खूब बड़ी बड़ी सफलता को हासिल किया है आखिर इनकी नेटवर्थ कितनी होगी कितना कमा लेते है तो चलिए जान लेते है इनके नेटवर्थ के बारे में भी।   

                       जैसा की आप इनके सभी इनकम के सोर्स के बारे में तो जानते ही है की ये इंडिया के वो व्यक्ति है जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग में जमकर पैसा कमाया है साथ ही इनकी यूट्यूब चैनल से भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है और भइया ये इंस्टाग्राम से भी खूब पैसे कमा लेते है सबसे बड़ी बात तो ये है की नेटवर्क मार्केटिंग से ये सिर्फ 2 साल में ही करोड़ पति बन गए थे। आज इनकी मंथली इनकम की बात करे तो  ये महीने में लगभग 50 लाख रूपए कमा लेते है बात करे साल की तो ये एक साल में लगभग 6 से 7 करोड़ कमा लेते है। आज इनकी कुल संपत्ति यानि टोटल नेटवर्थ लगभग 9.1  मिलियन डॉलर है।    

                       इनकी लगातार बढ़ती हुई इनकम के बारे में तो जान लिया अब चलिए हम इनकी सफलता से पहले की हुई मेहनत और मेहनत से धीरे धीरे सफलता को हासिल करने वाले सफर के बारे में जान लेते है लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारी वीडियो को लाइक नहीं किया है तो जल्दी से लाइक कर दीजिये यार और चैनल पर नए है तो सब्सक्राइब करना बिलकुल भी न भूले और भाईलोग जरा कमेंट करके बताये की आपको सोनू शर्मा कैसे लगते है जल्दी जल्दी कमेंट करो।     

                       ये बात तो एक दम सच है की आज जितने भी सक्सेसफुल मोटिवेशनल लीडर और बड़े बड़े बिजनेसमैन है उन सब की शुरुआत तो जीरो से ही हुई है यानि इन लोगो ने शुरूआत में बहुत सी परेशानियों का सामना किया है इन परेशानियों में ऐसा भी समय आता है जब लोग अपने सभी सपनो को भूल जाते है लेकिन जो इन परेशानियों को देखे बिना आगे बढ़ता जाता है वही सफलता को हासिल कर पाता है।  बिलकुल ऐसे ही है हमारे और आपके सोनू शर्मा जी इन्होने भी जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब इन्हे भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिनमे से सबसे ज्यादा परेशानी थी भइया दाम की यानि पैसो की कमी। 

                       सोनू शर्मा ने कमाई की शुरुआत एक टीचर के रूप में की थी असल में सोनू जी ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढाई की है इसलिए इन्होने शुरुआत में बच्चो को अकाउंटेंट का टूशन पढ़ाना शुरू किया और इस काम को लगातार इन्होने 4 साल तक किया। इसके साथ ही जब सोनू बच्चो को टूशन पढ़ाया करते थे तब ये कई बार अपने खयालो में खो जाते थे और अक्सर ये नए नए आइडियाज सोचा करते थे।  इनके सभी आइडियाज और ख्याल सिर्फ इसलिए ही होते थे की भई इन थोड़े बहुत पैसो से काम नहीं चलेगा ज्यादा पैसे आने चाहिए आखिर कैसे बड़ी कमाई की जा सकती है जल्दी अमीर कैसे बन सकते है।  

                       सोनू हमेशा इस सोच में ही डूबे रहते थे लेकिन फिर इस सोच के साथ और सभी आइडियाज के साथ इनको एक रास्ता मिला वो था नेटवर्क मार्केटिंग का और इन्होने  नेटवर्क मार्केटिंग को जॉइन करने में जरा सा भी टाइम वेस्ट नहीं किया और कदम बढ़ा दिए नेटव्रक मार्केटिंग की फील्ड में शायद यही वजह है जिससे इन्होने बहुत ही जल्दी इस फील्ड में बड़ी सफलता हासिल करली जो हर किसी के बस की बात नहीं है।  

                       आपको बतादे जिस कंपनी को सोनू ने जॉइन किया था उसका नाम Naswiz था इन्होने 14 सितंबर 2005 में इस कंपनी कोई जॉइन किया था। जिस समय पर सोनू ने  नेटवर्क मार्केटिंग को जॉइन किया था उस समय पर ये इस फील्ड के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। इन्हे इस वर्क के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं थी की इसे किस तरह से किया जा सकता है लेकिन इन्हे कुछ बड़ा करना था इसलिए इन्होने हार नहीं मानी और नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करने के सभी आइडियाज और कॉन्सेप्ट्स को सीखा और भइया लगे रहे ये अपने काम में और उस बड़ी सफलता को हासिल करने में जिसके बाद तो इन्होने अपनी सक्सेस के पिलर बनाना शुरू कर दिए। 

                       इनकी सफलता के बारे में तो आप इस तरह से ही अंदाजा लगा सकते है की जब इन्होने इस बिज़नेस को जॉइन किया तब उसके बाद केवल 16 दिनों में ही इन्होने 26000 रु की इनकम कर ली थी और ये तो कुछ नहीं इनकी इनकम तो इस कदर बढ़ती चली गयी की 3 से  4 महीने में इनकी इनकम लगभग 5 से 7 लाख रूपए हो गयी थी।          

                       कहते है न जब कुछ भी काम करने की इच्छा हो तो सबसे पहले उसके बारे में नॉलेज ले लेनी चाहिए यही वजह है सोनू शर्मा के आज इतने सफल व्यक्ति बनने की क्योकि इन्होने इस फील्ड में काम करने से पहले उसके बारे में सारी नॉलेज ली तब इस काम में सफलता हासिल की। वैसे दोस्तों ये तो आप सब जानते है नेटवर्क मार्केटिंग की फील्ड में हर कोई कदम रखना चाहता है लेकिन उसमे इतनी बड़ी सफलता हासिल करना बहुत ही मुश्किल होता है। यही वजह है की कई लोग इस फील्ड में कमाने वाले पैसे को तो देख लेते है लेकिन उसके बारे में नॉलेज लेना कुछ जरुरी नहीं समझते जिसकी वजह से अक्सर लोग नेटवर्क मार्केटिंग की बुराइयां किया करते है लेकिन सीखते कुछ नहीं है। 

इस तरह से सोनू शर्मा Naswiz कंपनी में काम करते रहे और खूब पैसे कमाने लगे और धीरे धीरे सोनू उस कंपनी के सबसे टॉप अचीवर की लिस्ट में पहले नंबर पर गिने जाने लगे और इनकी मेहनत और लगन की वजह से ही ये सिर्फ 2 साल में ही करोड़पति बन गए।  

                       इस तरह से सोनू शर्मा अपनी सफलता के सुनहरे मुकामो को हासिल करते चले गए ,फिर इनके जीवन में आया एक ख़ास सुनहरा वक़्त। ये समय 17 अप्रैल 2009 का था जब सोनू शर्मा डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर बन गए और उसके बाद साल 2015 में इन्होने अपनी पहली लग्जरी कार मर्सिडीज खरीदी जो इनके जीवन का एक बेहद ही ख़ास पल था।       

                       अब भाई इस तरह से सोनू शर्मा ने कई बड़े सेमीनार करना शुरू कर दिए जिसमे उन्हें सफलता भी मिली जिनमे वो अक्सर लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की नॉलेज और सभी जानकारी दिया करते थे। उस समय पर इनके एक सेमिनार में इन्हे लाखो रूपए मिल जाते थे इनके सफल सेमिनार से इन्हे तो फ़ायदा हुआ ही साथ ही इनकी नॉलेज और जानकारियो की वजह से कई लोगो का जीवन ही बदल गया। इस कारण से ही आज कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में अपना सिक्का जमाये हुए है और कई लोग बड़ी बड़ी सफलताओ को हासिल कर रहे है।  

                       इसके बाद सोनू शर्मा ने सोचा जो लोग सेमीनार में आते है उन्हें तो ये नॉलेज मिल जाती है पर उनका क्या जो नॉलेज तो लेना चाहते है पर सेमिनार अटेंड नहीं कर पाते है इसके लिए उन्होंने यूट्यूब चैनल भी बनाया जिसमे उन्होंने लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के कॉन्सेप्ट्स उसकी नॉलेज के बारे में बताना शुरू कर दिया। साथ ही इन्होने बिज़नेस के सोलूशन्स ,  बिज़नेस को ग्रो करने के टिप्स इस तरह से बिज़नेस में आने वाली बहुत सी परेशानियों के सोलूशन्स भी बताना शुरू कर दिए।  दोस्तों आज वो समय है की सोनू शर्मा को भारत के साथ साथ कई देशो में भी जाना जाता है।  

                       इसके साथ ही अगर हम इनके अवार्ड्स की बात करे तो सोनू शर्मा जी को साल 2020 में दिल्ली के विज्ञानं भवन में इन्हे अटल बिहारी वाजपेई द्वारा एप्रिशिएट किया गया। यही नहीं सोनू शर्मा ने लोगो को इंस्पायर्ड करने के लिए अग्रसर नाम से एक बुक भी लिखी है। 

 

                        हमने सोनू शर्मा के बारे में इतना सब जान लिया आइये अब हम इनके बचपन के बारे में भी जान लेते है। सोनू शर्मा का जन्म 1 नवंबर 1981 को हरियाणा ,फरीदाबाद के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था । इनके परिवार में अक्सर पैसो की कमी रहा करती थी , सोनू बचपन से ही काफी शांत स्वाभाव के रहे है इनके घर की फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से इनका कभी ठीक से पढाई में भी मन नहीं लगता था इसलिए इन्हे अक्सर पढाई में पीछे ही देखा जाता था।  

                       इस वजह से सोनू कभी अपनी क्लास में फर्स्ट नहीं आये इन्होने अपनी शुरूआती पढाई दयानंद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से की थी ,इसके बाद आगे की पढाई के लिए इन्होने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एडमिशन ले लिया और वहाँ से अपने आगे की पढाई को पूरा किया। इसके बाद सोनू ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढाई भी की थी। 

                       जैसा की आप सब जानते है बचपन से परेशानियों के साथ जीवन जीने वाले सोनू शर्मा आज कितने बड़े मुकाम को हासिल कर चुके है। अब अगर हम इनके पर्सनल लाइफ यानि शादी शुदा जिंदगी की बात करे तो भई इनकी शादी हो चुकी है इनकी पत्नी का नाम स्वती शर्मा (Swati Sharma) है। स्वाति भुवनेश्वर (Odisha) की रहने वाली है। सोनू शर्मा की दो प्यारी सी परी यानि बच्चियां भी है और आज सोनू अपने माता पिता , पत्नी और बच्चियों के साथ फरीदाबाद में ही रहते है। 

admin

admin