आज हम बॉलीवुड सितारों के जीवन के कुछ किस्से और फैक्ट्स के बारे में चर्चा करने वाले है , वैसे यार हम सब जानते है बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जिसके सितारों की कहानी , उनके मजेदार किस्से और हैरान कर देने वाले फैक्ट्स तो भाई लोगों के जुबान पर ही रहते है , अब भई इस हो भी क्यों ना क्योकि बॉलीवुड इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीस में से एक जो है और आज के समय में बॉलीवुड फिल्मो के लोग दीवाने ही नहीं है बल्कि फिल्मो को देखकर बहुत सी चीजें हमारे देश में अपनाई भी जाती है।
आपको बतादे बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगभग 109 साल बीत चुके है सुनकर हैरानी हो रही होगी ना , इतने सालों में कई बेहतरीन कलाकर आए जिनमे से कुछ इस दुनिया में नहीं है तो कुछ आज भी फिल्मो में अपनी एक्टिंग से लोगो को दीवाना बना रहे है , वैसे बॉलीवुड फिल्मो को हमारे देश में सबसे ज्यादा देखा जाता है इसलिए लोगों का सोचना है कि वो बॉलीवुड के बारे में सब जानते है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातों से रूबरू कराने जा रहे है जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी।
1. सबसे पहले नंबर पर हम बात करते है बॉलीवुड के Big B कहे जाने वाले हमारे अमिताभ बच्चन की , ये एक ऐसे कलाकार है जिनकी फैन फ़ॉलोइंग्स का भाई कोई आकड़ा नहीं लगाया जा सकता , 90’s के दौर में अपनी एक्टिंग से धूम मचाने वाले अमिताभ जी आज भी फिल्मो में नज़र आते है , वैसे इन्होने अपनी लाइफ में कई अवार्ड्स हासिल किए है लेकिन भाईलोग अगर punctual मैन के नाम से कोई अवार्ड होता तो यार वो भी इनके नाम ही होता क्योकि टाइम के इतने punctual थे की एक नहीं कई बार ये फिल्म की शूटिंग के लिए वॉचमैन से पहले ही स्टूडियो पहुंच जाया करते थे तब उन्हें खुद ही गेट खोलकर अंदर जाना पड़त था।
2. अब हमारी लिस्ट में आते है सुनील दत्त साहब जो बॉलीवुड के वो मशहूर एक्टर है जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना फैन बनाने वाले सुनील दत्त की लाइफ का एक किस्सा यार थोड़ा अनोखा है जो शायद ही लोग जानते हो , बतादे सुनील जी फिल्मो में आने से पहले RJ स्टूडियो में काम करते थे, अनोखी बात ये नहीं है अनोखी बात तो ये है की यार वो उस समय एक्ट्रेस नरगिस का इंटरव्यू लेने के लिए बेताब थे और ऐसा नही है की वो मौका उन्हें मिला नहीं, ये मौका मिला भी लेकिन जब नरगिस इंटरव्यू देने के लिए स्टूडियो में आई तो सुनील दत्त साहब की बोलती बंद हो गई, जी हां वो उनसे एक शब्द भी नहीं बोल पाए, इस वजह से इंटरव्यू कैंसल हो गया लेकिन कुछ सालों के बाद सुनील दत्त को नरगिस के साथ पॉपुलर फिल्म मदर इंडिया करने का मौका मिला, जहाँ दोनों मिले और दोनों के दिलो की घंटी बज गई, फिर क्या था बाद में दोनों ने शादी कर ली।
3. ऋतिक रोशन की आपने बहुत सी फिल्मे देखि होंगी और भाई देखि क्यों ना हो ऋतिक रोशन बॉलिवुड के जाने माने नाम जो ठहरे, उनकी एक्टिंग का स्टाइल , लुकिंग , पर्सनॅलिटी हर चीज एक दम बेस्ट है यार, और जब डांस करते है तो ओहो न जाने कितनी लड़कियां उनकी दीवानी हो जाती है? वैसे इन्होने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे की है पर इनकी “कहो न प्यार है ” फिल्म की बराबरी तो यार कोई नहीं कर सकता , बतादे ऋतिक की ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा अवार्ड्स जितने वाली फिल्म है, जिसे अब तक 92 अवार्ड्स मिल चुके है जी हाँ 92 बॉलीवुड में अभी तक ऐसी फिल्म नहीं बनी।
4. अब एक ऐसे किरदार का नाम आया है जो अपनी एक फिल्म के डायलॉग से भइया इतना फेमस हो गया की आज तक उन्हें याद किया जाता है , कितने आदमी थे ” डायलॉग तो सुना ही होगा भाइयो, जी हाँ यहां शोले फिल्म के गब्बर की बात हो रही है जिनका असली नाम अमजद खान है। अमजद खान ने ये किरदार निभाकर भाईसहाब इतिहास बना दिया, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे की अमजद खान की पतली आवाज के चलते उन्हें जावेद अख्तर ने हटाने का फैसला कर लिया था और उनके बदले एक्टर डेन्नी को रखने का सोचा था लेकिन किसी वजह से ये फिल्म डेन्नी जी को नहीं मिल पाई, जिसके बाद गब्बर सिंह का रोल अमजद जी को ही दिया गया और भाई गब्बर के रोल में इन्होने जो लोगों की धड़कने रोकी थी वाकई काबिल ए तारीफ़ है यार।
5. एक मैं और एक तू दोनों मिले इस तरह और आपने ये गाना तो सुना ही होगा, है न? क्या कमाल का गाना था यार , वैसे बताने की तो कोई जरुरत नहीं है लेकिन फिर भी बतादे लिस्ट में आचुके है बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले ऋषि कपूर, जी हाँ ये एक ऐसे कलाकार थे जिनके साथ एक पल बिताने के लिए भइया लड़कियां पागल थी, और भई हो भी क्यों न अपनी जानलेवा एक्टिंग से यार इन्होने लोगों के दिल पर कब्ज़ा हो कर रखा था , वैसे शायद आपको ये बात न पता हो की ऋषि कपूर के साथ एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरी 20 हेरोइनों ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
6. दबंग-2 फिल्म का गाना फेविकोल से तो आपने सुना ही होगा यार जिसमे एक्ट्रेस करीना ने अपने लटके झटकों से ना जाने कितने दिलजलों को घायल कर दिया था वैसे करीना कपूर खान की खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग का यार कोई जवाब नहीं है, जिसके बारे में हर कोई जानता है लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे की साल 2012 इनकी हीरोइन नाम की एक फिल्म आई थी, जिसमे करीना ने जितनी महंगी कॉस्च्यूम पहनी थी उतनी महंगी कॉस्च्यूम तो किसी भी बॉलीवुड हस्ती ने नहीं पहनी है, जी हाँ उन्होंने इस फिल्म में जो कॉस्च्यूम पहनी थी उनमे से कुछ की कीमत 1.5 करोड़ तक थी , खैर ये तो कुछ नहीं आपको बतादे डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने उनके लिए 130 कॉस्च्यूम बनवाए थे जिन्हे दुनिया के टॉप फैशन डिज़ाइनर्स से रेडी कराया गाय था, है न हैरान करने वाली बात।
7. बॉलीवुड में अपने हुस्न से पहचान रखने वाली हसीनाओं को तो यार आपने बहुत देखा होगा लेकिन अब लिस्ट में जो नाम आया है उन्हें बॉलिवुड की लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है और इसकी वजह इनका नाम सुनकर बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जी हाँ यहाँ बात कंगना रनौत की हो रही है जो जहां जाए वहां बे धड़क भिड़ जाती है, वैसे कंगना रनौत ना तो एक्टिंग के मामले में और ना ही हुस्न की मामले में किसी से कम है लेकिन इसके अलावा वो टेलेंट से भइया भरपूर है जी हाँ आपको बतादे क्वीन फिल्म में इन्होने लीड रोल निभाने के साथ साथ डायलॉग भी लिखे थे , यानी आप इन्हें इन्हे टेलेंट की दूकान कह सकते है।
8. अब तक जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था उनका नाम आ चुका है जी हाँ बाज़ीगर में क्राइम की बाजी लगाने वाले पठान, जवान उर्फ़ बॉलीवुड के किंग खान जो हज़ारों नहीं बल्कि लाखों दिलों के चहिते बने बैठे है, जिनकी एक मुस्कान देखने के लिए लड़कियां अपना दिल बिछा देती है तो वहीँ लड़कों में भी इनकी दीवनगी का जूनून किसी से कम नहीं है लेकिन क्या आप जानते है अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले शाहरुख़ खान बॉलीवुड में आने से पहले क्या करते थे? नहीं पता तो हम बतादे बॉलीवुड में किस्मत आजमाने से पहले शाहरुख़ खान दिल्ली के दरियागंज में रेस्टोरेंट चलाया करते थे।
वैसे आपने इनकी DDLJ फिल्म तो देखी ही होगी जिसमे इनका किरदार, यानी राज को बहुत पसंद किया गया था लेकिन शायद आप ये न जानते हो की DDLJ के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद सैफ अली खान थे, यही नहीं राज का किरदार निभाने के लिए tom क्रूज के नाम पर भी चर्चा की गयीं थी।
9. लिस्ट में अब जिसका नाम आया है यार उस कलाकार का नाम तो आज हर जुबान पर है, जी हाँ यहाँ बात होने वाली है लड़कियों की जान, लड़कों के भाईजान यानी सलमान खान उर्फ़ टाइगर की। ये बॉलीवुड का वो नाम है जिन्हे शायद सदियों तक कोई नहीं भूल सकता , 90’s के दौर से लेकर अब तक बॉलीवुड के बादशाह बने सल्लू भाई का कम्पेरिज़न यार किसी से नही किया जा सकता, पर क्या आप जानते है देवदास फिल्म में शाहरुख़ खान ने जो देव का किरदार निभाया था इस किरदार के लिए सबसे पहले सलमान खान को पसंद किया गया था, लेकिन सलमान खान के पास टाइम कहाँ?? वो अपनी दूसरी फिल्मो में बिजी थे जिसकी वजह से ये रोल शाहरुख़ खान को दे दिया गया।
10. अब हमारी लिस्ट में सबसे लास्ट नंबर पर जिसका नाम है उसके बारे में तो क्या ही कहा जाए? एक शब्द झक्कास नाम से ही लोग इस पर्सनैलिटी को पहचान जाते है जी हाँ 60 साल की उम्र से ज्यादा होने के बावजूद भी जवान दिखने वाले अनिल कपूर जी का जलवा ही यार निराला है, इन्होने अपने आप को कुछ इस तरह से मेंटेन कर रखा है कि भइया आज कल के नौजवान भी इनके आगे फीके लगते है , वैसे शायद इनके बारे में भी आप एक बात ना जानते हो कि अनिल कपूर जब पहली बार मुंबई गए थे तो उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिनों तक राज कपूर के गैराज में अपनी परिवार के साथ रहना पड़ा था, जिसके कुछ समय बाद अनिल कपूर की फॅमिली मुंबई के एक सिंपल से इलाके में आ गई जहाँ उन्होंने एक रूम किराए पर लिया और अपनी फॅमिली के साथ रहने लगे।