Skip to content
Wednesday, May 21, 2025
  • youtube
  • facebook
  • instagram
website logo

Fact Ki Dukaaan

Advertisment Image
  • Home
  • About Us
  • Stories
  • India
  • History
    • Indian History
  • Science & Tech
  • Contact Us
Fact, Science & Technolgy

Threads App का खेल खत्म | Who destroy Threads

July 27, 2023July 28, 2023
Threads App Ends

क्या आप जानते हैं कि हाल ही में आये किस प्लेटफॉर्म ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है ?क्यों सबकी जुबान पर सिर्फ थ्रेड एप का ही नाम हैं ? आखिर क्या है ये थ्रेड एप, क्यों इसे इंस्ट्राग्राम के साथ जोड़ा गया हैं ? क्या ये सच में ट्विटर को टक्कर देगा ? क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?इसे कहाँ से डाउनलोड करना हैं  ?आखिर इसे किसने और क्यों बनाया हैं ?इससे कितने पैसे कमा सकते हैं , इसमें क्या क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं ?क्या इसमें इंस्ट्राग्राम और ट्विटर दोनों के फीचर्स मौजूद हैं ? सोशल मीडिया पर आते ही इसे कितने लोगो ने साइन अप कर लिया ?ये जानकार तो आपके होश ही उड़ जायेंगे।

आज कल भाई सोशल मीडिया का ज़माना हैं , हर कोई स्कूल ऑफिस में एक्टिव हो ना हो लेकिन ट्विटर ,फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर आपको ज़रूर एक्टिव मिलेगा। और भाई हो भी क्यों ना आखिर इन प्लेटफॉर्म्स से पैसे जो कमाए जाते हैं। वैसे तो एक से बढ़कर एक एप मार्किट में आते रहते है और जाते रहते हैं लेकिन जिन एप्प्स ने लोगो के दिलो दिमाग पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया हैं वो हैं इंस्ट्रग्राम, फेसबुक और ट्विटर। लेकिन अब तो लगता हैं इनमें से एक एप्प का पत्ता साफ़ होने वाला हैं , क्या आप जानते हैं कि वो कौनसा एप हैं , जी हां सहीं समझा ट्विटर। लेकिन क्यों तो चलिए बताते हैं ?

लेकिन इसके बारे में जानने से पहले अगर आपने अभी तक हमारे वीडियो को लाइक नहीं किया हैं तो जल्दी से वीडियो को लाइक कर दीजिये और चैनल पर नए हैं तो इसे सब्सक्राइब करना बिलकुल भी ना भूले। अब सोशल मीडिआ पर आ गया हैं थ्रेड एप जिसका गहरा जुड़ाव है इंस्ट्राग्राम के साथ , अगर आपने गौर किया होगा तो आपको इंस्ट्राग्राम सेटिंग में थ्रेड ऑप्शन ज़रूर देखने को मिला होगा।  इसके फाउंडर की बात करे तो थ्रेड एप को मेटा कंपनी ने बनाया हैं , ये इंस्ट्रग्राम की तरह ही काम करता हैं और इसके सीईओ की बात करे तो मेटा कंपनी में एक हाई लेवल पर काम करने वाले एम्प्लोयी ही थ्रेड एप के सीईओ हैं , जिनका नाम हैं रूसी काजी rousseau kazi, ये वहीँ शख्स हैं जिन्होंने इंस्ट्राग्राम की भी नीव रखी थी और फेसबुक लांच करने में भी इनका बड़ा योगदान था। रूसो ने 21 साल की छोटी उम्र से ही फेसबुक को बनाने वाली टीम के साथ काम करना शुरू कर दिया था।  और आज आप जानते ही हैं कि फेसबुक किस मुकाम पर हैं।

अब फिर से रूसो ने थ्रेड एप की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं , हालांकि थ्रेड एप हाल ही में सुर्खियों में आया हैं लेकिन इस एप पर साल 2017  से काम किया जा रहा हैं , जब इनका पूरा प्रोसेस कम्प्लीट हो गया तो इन्होने साल 2023 में 6  जुलाई को इस एप को लांच कर दिया। रूसो काजी फेसबुक कंपनी से पिछले साल तक जुड़े हुए थे और इनका एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा है इसलिए लोगो को पूरा विश्वास हैं कि फेसबुक की तरह ये एप भी वाकई कमाल होगा और यकीनन इसमें भी गजब फीचर्स देखने को मिलेंगे।

 

 

थ्रेड एप को लांच करते ही इसे हज़ारों, लाखों नहीं बल्कि मिलियन्स में लोगो ने साइन अप किया हैं और अब भी इसके साथ लोग जुड़ते ही जा रहे हैं। इस थ्रेड एप को वेब यूजर्स के साथ साथ एंड्राइड और ios यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया हैं। लेकिन क्या वजह हैं कि मार्क जुकेरबर्ग और ऐलोन मस्क के बीच मुकाबला हो रहा हैं।

आपको बता दे इसकी वजह हैं थ्रेड एप। क्योंकि एलोन मस्क अब ट्विटर के ऑनर हैं वहीँ मार्क जुकरबर्ग थ्रेड एप के मालिक हैं। अगर आप ट्विटर चलाते हैं तो आपको पता ही होगा कि ट्विटर को अब सिर्फ वहीँ लोग चला सकते हैं जो की ट्विटर को पेड करेंगे , यानी ट्विटर अब पेड वर्ज़न हो गया हैं , अगर ट्विटर चलाना हैं तो आपको पैसे देने ही पड़ेंगे। इसी को देखते हुए ट्विटर के बहुत से यूज़र्स ने इससे किनारा कर लिया हैं। हालांकि थ्रेड एप की तैयारी साल 2017  से की जा रही थी लेकिन जब ट्विटर के बिखरते हुए यूज़र्स को देखा तो मेटा कंपनी ने लोगो को अपनी तरफ खींचने के लिए थ्रेड एप लांच कर दिया ।

यानी अब जितने भी लोगो ने ट्विटर से रिश्ता तोड़ा था वो अब थ्रेड एप के साथ रिश्ता जोड़ चुके हैं। और इसके बेहतरीन फीचर्स लोगो को लगातार ट्विटर से दूर करते जा रहे हैं। यहीं वजह हैं की एलोन मस्क और मार्क जुकेरबर्ग के बीच टक्कर का मुकाबला छिड़ा हुआ हैं।  वैसे आपको क्या लगता हैं एलोन अपने यूज़र्स को ऐसे ही जाने देंगे या फिर ये भी अपना कोई दांव फेकेंगे कमेंट सेक्शन में लिखकर ज़रूर बताये।

लेकिन अब आपके मन में ये सवाल ज़रूर उठा रहा होगा की आखिर इसे इस्टाग्राम के साथ ही क्यों जोड़ा गया ? तो आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर लोग रील्स बनाकर पोस्ट अपलोड करके अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं इसी वजह से इंस्ट्रग्राम की पॉपुलैरिटी और यूज़र्स दोनों ही काफी ज़्यादा हैं। थ्रेड एप इंस्टाग्राम का ही एक्सटेंड वर्ज़न हैं , लेकिन इन दोनों के बीच कुछ इस तरह की सेटिंग की गयी हैं की भले ही आप इंस्टाग्राम चला सकते हैं लेकिन थ्रेड एप को चलाने के लिए आपको इंस्टाग्राम डाउनलोड करना ही पडेगा , बिना इस्टाग्राम लॉग इन किये आप थ्रेड एप का इस्तेमाल नहीं कर सकते । इससे इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स भी बढ़ जायेंगे। तो हैं ना गहरा रिश्ता इंस्टाग्राम और थ्रेड एप के बीच।

चलिए अब आपको थ्रेड एप के बारे में बता देते हैं की आप इसे कहाँ से इनस्टॉल या डाउनलोड कर सकते हैं , थ्रेड एप iom आईओएम और एंड्राइड दोनों ही प्लैटफॉर्म पर ऐवलेबल हैं। जिसका मलतब हैं की अगर आपके पास आई फोन हैं तो आप इस थ्रेड एप को एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वहीँ आपके पास नॉर्मल एंड्राइड फोन हैं तो आपको ये आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा ।आप इसे वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

इनके अलावा यूज़र्स थ्रेड तो डेस्कटॉप पर साइट से भी इसे यूज़ कर सकेंगे। अब ये तो आप ने जान ही लिया की इसे कैसे और कहाँ से डाउनलोड करना हैं चलिए अब ये जान लेते हैं की थ्रेड के फीचर्स, इसके कौन कौनसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट हैं। अगर आप इंस्ट्राग्राम पर पहले से ही एक्टिव है यानी आपका इंस्टाग्राम पर पहले से ही अकाउंट हैं तो आपको थ्रेड पर अलग से अकाउंट बनाने की ज़रुरत नहीं हैं। इसके लिए बस आप थ्रेड एप डाउनलोड करे और फिर ये अपने आप ही लॉगिन हो जायेगा , ख़ास बात ये हैं की इसे लॉगिन करने के लिए किसी पासवर्ड की भी ज़रूरत नहीं होती हैं।

जब आप इसे एक बार लॉगिन कर लेंगे तो आपके सामने बहुत से लोगो की लिस्ट आएगी , इस लिस्ट में से आप जिसे भी चाहे फॉलो कर सकते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम में होता हैं। यानी आप दुसरे अनजान लोगो के साथ साथ अपने रिश्तेदार दोस्तों से भी जुड़ सकते हैं अगर वो थ्रेड एप पर हुए तो।

इसमें यूज़र को थ्रेड एप की प्रोफाइल को पब्लिक और प्राइवेट रखने का भी ऑप्शन मिलता हैं , जैसे की आप इंस्टाग्राम पर करते है , आप कह सकते हैं की थ्रेड एप इंस्टाग्राम का जुड़वा भाई हैं , इसके ज़्यादातर फीचर्स इंस्टाग्राम से ही मिलते जुलते हैं।  हालांकि आप सिर्फ इंस्टाग्राम पर पोस्ट  , फोटोस और रील्स वगैरह अपलोड कर सकते हैं , लेकिन थ्रेड एप पर आप फोटोस , वीडियोस और साथ ही वीडियो के लिंक और टेक्स्ट भी डाल सकते हैं।

यानी आप थ्रेड एप पर ज़्यादा से ज़्यादा 500  कैरेक्टर में पोस्ट कर सकते हैं , ट्विटर पर कुछ समय ही ये ऑप्शन दिया गया था की आप इस प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते थे , लेकिन थ्रेड एप पर आप पांच मिनट लम्बी वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। जो आप इंस्टाग्राम पर नहीं कर सकते हैं।

ये एप कुछ समय पहले ही लांच हुआ हैं इसलिए इसे आप अभी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ,थ्रेड एप का लुक और फील बिलकुल इंस्टाग्राम की तरह हैं लेकिन इसके जो फीचर्स हैं वो ट्विटर से काफी मिलते जुलते हैं। क्या आप भी सोच रहे हैं की इससे पैसे कमाए जा सकते हैं या नहीं। तो आपको बता दे की फिलहाल आपको इससे पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन कहा जा रहा हैं की इंस्टाग्राम की तरह पोस्ट और रील्स वगैरह बनाने पर आपको इससे अच्छी खासी इनकम हो सकती हैं।

क्या आप के दिमाग में भी थ्रेड से जुड़े कुछ सवाल घूम रहे हैं ? जैसे कि थ्रेड एप को क्यों बनाया गया हैं ? तो आपके इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं , थ्रेड एप को इसलिए बनाया गया हैं ताकि लोग इस प्लेटफॉर्म के ज़रिये एक दूसरे से जुड़ सके , और ज़्यादा से ज़्यादा लोग एक दूसरे के बारे में जान सके। साथ ही इस पर अप्लोडेड वीडियोस की मदद से आप दुनिया में क्या चल रहा हैं आपके देश आपके राज्य में होने वाली घटनाओं इन सब का पता आसानी से लगा सकते हैं और हर तरह की वीडियोज देखकर आप नॉलिज के साथ साथ अपना मूड फ्रेश करने के लिए कुछ एंटरटेनिंग वीडियोस भी देख सकते हैं।  यानी कुल मिलाकर ये जानकारी और एन्टरटेनमेंट का एक अच्छा पैकेज हैं।

क्या आप जानते हैं की थ्रेड एप के साथ कौन कौनसे सेलिब्रिटी जुड़े हैं ?नहीं तो चलिए जानते हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा परिनीति चोपड़ा भी इंस्ट्राग्राम के ज़रिये थ्रेड एप के साथ जुड़ चुकी हैं और उन्होंने अपनी खुशी भी ज़ाहिर की हैं , इनके अलावा पंजाब के महान सिंगर दिलजीत दोसांझ diljeet  dosanjh  भी इससे जुड़ चुके हैं और इन्होने अपनी पोस्ट भी अपलोड की हैं।

साथ ही अरमान मालिक और तमन्ना जैसे कलाकार भी थ्रेड पर तहलका मचाने आ गए हैं और धीरे धीरे आम लोगो के साथ बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी इससे जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड है। वैसे क्या आप भी थ्रेड एप के साथ जुड़ना चाहेंगे या फिर आप पहले से ही इस पर अकाउंट बना चुके हैं कमेंट सेक्शन में लिखकर ज़रूर बताये।

Post Views: 289
Tagged earn money from threads, earn money from twitter, elon musk, elon musk and mark fight, elon musk fight, Fact Ki Dukaaan, how to earn money from threads, how to earn money from twitter, mark zuckerberg, mark zuckerberg fight, Mark Zurkerburg and Elon musk fight, threads, threads and twitter, threads app, Threads App Ends, threads application, threads finish, Threads का खेल खत्म, twitter and threads, twitter vs threads, Who destroy Threads
admin

admin

Post navigation

⟵ Kargil War – The Operation Vijay | कारगिल युद्ध कैसे जीता भारत
Bollywood कैसे बेच रहा है नशा? Dark Truth of Bollywood Stars ⟶

Related Facts

The Kerala Story
The Kerala Story | The Kerala Story की कहानी की सच्चाई

                    क्या वाकई फिल्म The Kerala Story रियलिटी पर बेस्ड है ??? क्या वाकई में 32 हजार लड़कियों को इस्लाम में…

चंद्रयान- 3 कब पहुंच जाएगा? चांद पर | Mission Chandrayaan

चंद्रयान -3 की सफल लॉन्चिंग हो चुकी है और ये चाँद के सफर पर चल दिया है ये काफी ख़ुशी…

ram mandir andolan
राम मंदिर आंदोलन में भाजपा की भूमिका

क्या 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं बल्कि भाजपा का आगामी चुनाव  के लिए राजनीतिक एजेंडा सामने…

Trending Facts

  • sandeep

    एक बार फिर कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी के खिलाफ जारी किया नोटिस

  • shark tank

    शार्क टैंक में कैसे जाएं | How to get into Shark Tank

  • Pablo Escobar

    Pablo Escobar: दुनिया का सबसे अमीर और खुंकर ड्रग माफिया

  • Oppenheimer Biography

    Oppenheimer Biography – लाखों लोगो का हत्यारा या हीरो

  • How-Much-India-Spend-on-Indo-Pak-Border

    How Much India Spend on Indo-Pak Border line security every year

  • ocean

    How Deep is the Ocean | समुद्र कितना गहरा है?

  • Siachen - World Highest Battlefield

    Siachen – World Highest Battlefield | दुनिया का सबसे ऊंचा रण क्षेत्र सियाचिन

  • Shocking Facts About Egyptian Pyramids

    Shocking Facts About Egyptian Pyramids | मिस्र के पिरामिडों के बारे में चौंकाने वाले तथ्य

Copyright © 2025 Fact Ki Dukaaan Ascendoor Magazine by Ascendoor | Powered by WordPress.