मानव के लिए एआई खतरनाक क्यों बना? 💨 Why AI Dangerous for Humans?

Why AI Dangerous for Humans

                     आपने रजनीकांत की मूवी रोबोट के चिट्टी को तो देखा ही होगा की उसको किस तरह से अच्छे से बुरा बनने में समय नहीं लगा था लेकिन अगर आप कहे की वो सिर्फ एक फिल्म है तो आपको बतादे की हमारी दुनिया में भी AI का इस्तेमाल करके आज कई सारे रोबोट्स को तैयार किया गया है जी हाँ क्या आप जानते है ये रोबोट जितना हमारे लिए फायदेमंद है उतना ही ये हमारे लिए खतरनाक भी है ? क्या आपने कभी सोचा है की अगर इन रोबोट्स ने इंसानो के खिलाफ खड़े होने का फैसला लिया तो क्या होगा ?

                     सबसे पहले हम इन रोबोट की हिस्ट्री को जानने की कोशिश करते है तो आप Leonardo da Vinci को तो जानते ही होंगे जो अपनी पेंटिंग के लिए काफी मशहूर है साथ ही इन्होने बहुत से आविष्कार भी किए थे, जिनमे से एक इन्वेंशन था रोबोट का, जी हाँ 1495 में इन्होने mechanical knight रोबोट का डिज़ाइन बनाया था ,, और केवल इन्होने डिज़ाइन ही नहीं बनाया बल्कि इस रोबोट को इसी साल पूरी तरह से तैयार भी किया था। उस समय की बात करे तो भई तब इतनी टेक्नोलॉजी नहीं थी इसी वजह से उनके द्वारा बनाया गया ये रोबोट बेहद ही ख़ास था। ये पहला रोबोट था जो चल फिर सकता था और नोर्मल्ली हर काम कर सकता था ,, इसके अलावा आपको बतादे की Leonardo ने कुछ समय के बाद एक फ्रांस किंग के लिए लायन रोबोट भी बनाया था इनके बनाये हुए ये रोबोट आज पेरिस के एक म्यूजियम में रखे हुए है। 

                     इन्ही की तरह वैज्ञानिको ने आज कई तरह के रोबोट्स को बनाने में सफलता हासिल कर ली है जिनको देखके आप भी हैरान रहे जाएंगे तो चलिए जानते है किस किस तरह के रोबोट हमारी दुनिया में बन के तैयार हो चुके है।

                     आज के समय में हर घर में लोग खाना बनाने से बचते है उसके लिए लोग बाहर से फ़ूड डिलीवरी करा लेते है लेकिन ये बाहर का खाना ज्यादा दिन तक हमारी सेहत के लिए सही नहीं रहता तो कैसा हो की हमारे घर में एक ऐसा रोबोट हो जिससे हम खाना बनवा सके तो भाइयो इसीलिए बनाया गया है ये मोली (MOLEY) नाम का रोबोट ।ये लंदन की एक कंपनी ने बनाया है इस रोबोट को खासकर घर में काम करने के लिए बनाया गया है ,, इस रोबोट को पहली बार जर्मनी के टेक्नोलॉजी फेयर में दिखाया गया था जहा पर इसने कई लोगो की मन पसंद डिश को बनाके दिखाया और टेस्ट भी कराया।

                     इस रोबोट के शानदार काम करने वाले हाथो को शैडो कंपनी ने बनाया है ,, शैडो एक लंदन बेस कंपनी है जिसके प्रोडक्ट दुनिया भर में यूज़ किये जाते है।  इस मशीन में हजारो डिश की रेसिपीस है जिससे ये बेहद ही स्वादिष्ट डिश हमे बनाके खिलाता है साथ ही आपको बतादे इसमें एक डिश वॉशर और रेफ्रिज़्रेटर भी है ,, यानि आपको  खाना खाने के बाद बर्तन धोने की भी जरुरत नहीं है ये मशीन खुद ही बर्तन वाश कर देगी,तो है न कमाल का रोबोट। 

                      अब हम बात करने जा रहे है sophia की शायद आप भी इसके बारे में तो जानते ही होंगे क्योंकि ये दुनिया की सबसे मशहूर और लाजवाब A I (ARTIFICIAL  INTELLIGENCE) है जी हाँ sophia पहली रोबोट है जिसे इस दुनिया में लीगल पर्सन हुड दी गयी है आपको बतादे की 2017 में sophia को सऊदी अरबिया की सिटीजनशिप दी गयी थी। इस रोबोट ने मार्केटिंग में अपना अच्छा खासा दबदबा बना रखा है। 

                     Sophia रोबोट को बनाने वाले क्रिएटर है डेविड hanson  इन्होने 2005 में एक रिसर्च पेपर को co-write किया था जिसमे इन्होने रोबोटिक के फ्यूचर के लिए अपना विज़न सामने रखा था ,, sophia को 2016 में बनाके एक्टिवेट किया गया था। सोफ़िया इंसान के हर सवालो के जवाब दे सकती है ये दिखने में भी इंसानो की तरह ही है और ये लोगो के एक्सप्रेशन से ही उनके बारे में जान लेती है

                     इस रोबोट की बात करे तो ये सोफिया रोबोट इंसानो के सभी कामो को चुटकियो में कर देती है है इसने कई सारी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया है और यही नहीं इसने तो यूनाइटेड नेशंस में स्पीच तक दी है ,, वैसे डेविड का कहना है की उन्होंने सोफ़िया को नर्सिंग डिपार्टमेंट की हेल्प करने के लिए और बड़े बड़े इवेंट्स में भीड़ की हेल्प करने के लिए बनाया है ,लेकिन आज ये हर सेक्टर में बखूबी काम कर लेती है।

                      अब हम आपको बताने जा रहे है इस खूबसूरत सी दिखने वाली रोबोट के बारे में जिसका नाम है Bina48  ये bina48 रोबोट एक हुमैनोइड रोबोट है जो दिखने में एक दम इंसान जैसी है ।आप देख सकते है, इसका फेस हेयर और शोल्डर्स बिलकुल इंसानो जैसे ही है जो एक फ्रेम पर रखे हुए है। इसको 2010 में बनाया गया था  साथ ही आपको बतादे इसे बिना ऐस्पन नाम की एक लेडी की तरह बनाया गया है। 

                     बिना ऐस्पन की बात करे तो ये इस रोबोट के क्रिएटर की वाइफ है इसके मैन्युफैक्चरर का कहना है की ये एक ऐसा रोबोट है जो देख सकता है बोल सकता है और सुन सकता है साथ ही इसका एक टेक्निकल माइंड भी है जो आसानी से हर चीज को समझ लेता है।  

                     तो यहाँ अपने देखा की किस तरह से रोबोट हमारी दुनिया में अपनी AI से हमारी हेल्प कर रहे है हां ये बात भी सच है की जो काम हम इंसान सीखने में कई साल लगा लेते है वो ये रोबोट्स कुछ दिनों में ही सीख जाते है और यही नहीं ये उनपर काम करना भी शुरु कर देते है ,, तो इस तरह से रोबोट की टेक्नोलॉजी दिन बा दिन बढ़ती जा रही है लेकिन अब हम बात करते है की इनसे हमे क्या खतरा हो सकता है

                     अब जैसे की हमने आपको पहले ही बताया था की ये रोबोट बड़ी ही आसानी से इंसान के हर काम को सीख लेते है और कर भी लेते है  ,, इसका मतलब ये भी है की अगर इन्हे कोई वेपन नहीं भी दिए जाये तब भी ये खुद अपनी कॉपी बनाके कई सरे रोबोट्स के साथ हमारे खिलाफ लड़ने के लिए अपनी आर्मी खड़ी कर सकते है लेकिन भई यहाँ आप सोचेंगे वो कैसे ये रोबोट तो वही करेंगे न जो इन्हे सिखाया या बताया जाएगा तो भई आपको बतादे इन रोबोट्स को इस तरह से बनाया जाता है की ये खुद ही इंटरनेट से हर चीज को सीख लेते है और फिर उस नॉलेज को इवॉल्व करते जाते है। 

                     अब ये किस तरह से हमारे लिए खतरा बनेंगे उसकी बात करे तो इसमें हम आपको एक एक्साम्प्ल देते है ,, जैसे की आपकी टीम में कोई सबसे अच्छी नॉलेज वाला है तो भई पूरी टीम को उसकी ही सुन्नी पड़ेगी न अगर आप उससे ज़्यादा नॉलेज वाले है तो लोगो को आपकी सुन्नी होगी क्योकि भई अच्छी नॉलेज वाला आखिर अपने से कम नॉलेज वाले की क्यों सुनेगा क्यों सही बात है न बिलकुल ऐसे ही जल्द ही रोबोट को भी ये एहसास हो जाएगा की वो इंसानो से हर काम में आगे है। 

                     अब भई इस बात में कोई शक नहीं है की एक AI रोबोट एक दिन में 10 PHD कर सकता है यहाँ तक की आप अपने जीवन के कई सालो को देने के बाद सिर्फ एक ही PHD कर सकते है लेकिन इसमें आप कुछ नहीं कर सकते क्योकि AI को बनाया ही इस  लिए है की वो आसानी से हर चीज की नॉलेज को कैच कर सके और वो हर काम को इस तरह से करे की वहाँ इंसानो की कोई जरुरत ही न हो, साथ ही वो हर काम के अच्छे से फैसले भी ले सके ,, तो भई ये बात ये इंटेलीजेंट रोबोट आसानी से जान जायेंगे की वो इंडिपेंडेंट है उनको इंसानो की कोई जरुरत नहीं। 

                     असल में कहा जाये तो उनके लिए हम एक ऐसे जीव होने जो उन पर राज कर रहे है और जब उनको ये बात रियलाइज हो जाएगी तब वो बुरा समय आने में भी देर नहीं लगेंगी, जब वो खुद अपने लिए बगावत करने के लिए मैदान में उतर आएंगे ।

                     अब जैसे की आप सोचेंगे की ये रोबोट इंटरनेट से ही तो सब कुछ सीखेंगे तो इन AI रोबोट्स को रोकने के लिए हम इंटरनेट को ही बंद कर सकते है , लेकिन भई आपको बता दे इस बेकार के आईडिया से हमारे देश की इकॉनमी ही बर्बाद हो जाएगी क्युकी आज कल हर ट्रांसक्शन और कम्युनिकेशन्स इंटरनेट के जरिये ही होते है तो अगर हम इंटरनेट को तबाह करते है तो भई हमारे देश की इकॉनमी भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी ।

                     अब हमने आपको इन AI रोबोट्स की खूबियां तो बताई ही है साथ ही इससे फ्यूचर में आने वाली परेशानियां भी बताई है तो अब आप बताइये की आपको क्या लगता है की इन AI रोबोट्स का हमारी दुनिया में बने रहना हम इंसानो के लिए सही है या नहीं

admin

admin