सोशल मीडिया पर अपनी चमक बिखेरने वाले एलवीश यादव बोले तो राव साहब का सिस्टम हैंग ही नहीं बल्कि फेल हो चुका है, आखिर कैसे एक के बाद एक कंट्रोवर्सी में घिरे एलवीश यादव ? बिग बॉस OTT 2 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले एलवीश यादव आज कैसे जेल की हवा खाने पहुंच गए ? कैसे हुए राव साहब इतने फेमस ? कैसे बन गए ये यूट्यूब के बादशाह ? OTT में कैसे ली एंट्री और क्यों आज इनके सितारे गर्दिश में नजर आ रहे है ? चलिए सब जानते है शुरू से।
कहानी की शुरुआत होती है 14 सितंबर 1997 से , जब गुड़गांव, हरियाणा में रहने वाले एक हिन्दू अहीर परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ, नाम रखा गया सिद्धार्थ यादव जिसे आज देश एलवीश यादव के नाम से जानता है, फादर का नाम राम अवतार यादव और मदर का नाम सुषमा यादव, इसके अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम कोमल यादव है, इनके एक भाई भी थे जिनकी death हो चुकी है, उन्ही ने सिद्धार्थ यादव का नाम बदलकर एलवीश यादव नाम रखा।
Education की बात करें तो एलवीश ने अपनी शुरुआती पढाई हरियाणा के Amity International School से की, इसके बाद आगे की पढाई करने के लिए दिल्ली के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया।
वहीँ अब बात करें यूट्यूब में करियर बनाने के सपने की तो, जनाब ये समय था साल 2016 का जब राव साहब ने यूट्यूब में एंट्री ली, असल में उस दौरान आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी थी और उन्ही से इंस्पायर होकर एलवीश यादव ने 29 अप्रैल 2016 को अपना यूट्यूब करियर शुरू किया, शुरुआत में एलवीश ने यूट्यूब चैनल का नाम The Social Factory रखा था लेकिन बाद में सिका नाम बदलकर एलवीश यादव रख दिया, जहाँ एलवीश Flash fiction और conceptual short films का कंटेंट शेयर करते है, अगस्त साल 2023 तक इस चैनल पर 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स और 1.16 व्यूज पहुंच गए थे और अब ये आकड़ा करीब 14.9 मिलियन तक पहुंच चुका है।
वहीँ एलवीश ने अपने दूसरे यूट्यूब चैनल की शुरुआत 23 नवंबर 2019 में एलविश यादव व्लॉग्स नाम से की थी, एलवीश अपने इस नए यूट्यूब चैनल पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ daily vlog , 2023 तक 3.47 सब्सक्राइबर्स और 95 मिलियन व्यूज पहुंच चुके थे। इसके अलावा मई 2023 में gaming चैनल एलविश यादव गेमिंग भी शुरू किया।
इस तरह एलवीश यादव ने यूट्यूब की दुनिया में अपनी पहचान बनाई, जिसके बाद एलवीश यादव ने एक ऐसे टेलीविज़न शो में एंट्री ली जहाँ से एलवीश यादव का रुतबा राव साहब में बदल गया, जी हाँ ये प्लेटफार्म था बिग बॉस ओटीटी 2 जहाँ एलवीश यादव ने wildcard-एंट्री लेकर भाईसाहब शो में धूम ही मचा दी, जहाँ इस शो में एलवीश यादव शुरू से ही स्ट्रांग कंटेस्टेंट रहे , ना केवल शो में राव साहब ने अपने हाई सिस्टम से तबाही मचाई बल्कि OTT -2 ट्रॉफी अपने नाम कर सभी कंटेस्टेंट को भी हार का मज़ा चखा दिया, जिसके बाद तो बड़ी बड़ी गाड़ियां जहाँ वो जाते वहां फैंस की बड़ी भीड़ और लग्जरी लाइफ को जीते हुए एलवीश खूब सुर्खियां बटोरते थे।
पर दोस्तों कहते है ना जहाँ पॉपुलैरिटी होती है वहां कंट्रोवर्सी ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, बिलकुल ऐसा ही इनके साथ भी है, एलवीश यादव की कंट्रोवर्सी की बात की जाये तो जनाब का विवादों से गहरा नाता है, आये दिन इनसे जुड़े विवाद ख़बरों में आते ही रहते है, तो चलिए हम इनके विवादों का पिटारा खोलते है
एलवीश के विवादों की कहानी तो शुरू हुई थी रोस्टिंग से जिसमे वो टिकटोक वीडियो को टारगेट करते थे पर ये तो छोटे मोटे विवाद थे लेकिन विवादों की असली कहानी मार्च 2023 में शुरू हुई जब यादव का नाम G20 के दौरान भी हुआ था, जी हां CONTROVERSY किंग पर आरोप लगाया गया था की G20 मीटिंग के आयोजन के दौरान जो साज सजावट और रास्ते में फूल , गमले वगैरा चुराए गए थे उनके पीछे elvish का हाथ था, एक वीडियो में देखा गया है की कुछ लोग गाड़ी से उतरकर G20 के रास्ते पर लगे हुए गमले चोरी कर रहे थे , कुछ लोगो का कहना था की जिस गाड़ी से ये लोग निकले हैं वो एल्विश यादव की थी। हालांकि एल्विश यादव ने इसे सिर्फ एक अफवाह बताया और कहा की जो लोग उनके खिलाफ ऐसी बातें कर रहे हैं, अफवाहें उड़ा रहे हैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।
लेकिन ये तो शुरुआत थी, कुछ महीने बाद सितंबर 2023 में राव साहब फिर कंट्रोवर्सी में फसे जब उन्होंने अर्जुन बिजलानी को एक महिला कहा, जिसके बाद राव साहब को लोगों का भड़का हुआ अंदाज देखना पड़ा। खैर यहाँ तक तो सब ठीक था पर असली बम तो 3 नवंबर 2023 को फूटा जब नॉएडा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 कोबरा समेत 9 सापों को बचाया था, जिसमे जाँच के दौरान पाया गया कि सभी नौ सापों में venom glands ही गायब थे , जिसमे ज़हर होता है यही नहीं पुलिस ने उनके पास से 20 ML सांप का ज़हर भी बरामद किया था और इस मामले में एलवीश यादव के साथ 5 और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, पर यहाँ एलवीश यादव का क्या सीन था, उन्हें क्यों मामले में घसीटा गया तो इसका जवाब हम देते है।
दरअसल कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा था , जिसमें दो लोग सांप के ज़हर को लेकर बात कर रहे थे ,इस ऑडियो में गैंग का मेंबर राहुल, सांप के ज़हर के लिए 31000 रूपए मांग रहा था लेकिन जब एल्विश यादव का नाम बीच में आया तो उसने पैसे कम कर दिए।
और ये पूरा मामला भाजपा सांसद मेनका गाँधी के NGO की शिकायत पर शुरू किया गया था, जिसमे एलवीश पर सांपों के साथ वीडियो शूट करने और सांप के ज़हर और दवाओं के साथ unauthorized parties की hosting करने का आरोप लगा था, PFF की टीम जो जानवरो की भलाई के लिए काम करती है, इस टीम को काफी लम्बे वक़्त से ये खबर मिल रही थी की दिल्ली NCR में कुछ ऐसी रेव पार्टीज का भी आयोजन होता है, ये अपने आप में जितनी खतरनाक बात थी उतनी ही चौकाने वाली भी, लेकिन इससे भी ज़्यादा हैरानी की बात ये थी की PFF के इनफॉर्मर लगातार ये बता रहे थे, की ऐसी रेव पार्टी के पीछे सोशल मीडिया का एक ऐसा मशहूर चेहरा है जिसके followers लाखो में है।
मामला बेहद संगीन था इसलिए PFF ने किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस मामले से जुड़े सबूत जुटाने का फैसला किया। इसी कड़ी में प्लान किया गया एक स्टिंग ऑपरेशन,,जिसके जाल में फसे एक एजेंट ने ऐसे ऐसे खुलासे किये, की सुन कर PFF की टीम भी हैरान रह गयी, एजेंट ने खुद को ना सिर्फ मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का खास आदमी बताया बल्कि एल्विश का नाम लेने भर से वो किसी भी रेव पार्टी के लिए सांप और उनके जहर की खेप के साथ हाज़िर होने को भी तैयार हो गया ।
बस यही से NCR में सांपो के ज़हर से चलने वाली रेव पार्टी का खुलासा हुआ, जिसके बाद team ने सांपों के ज़हर मामले में पांच व्यक्तियों को अरेस्ट किया, जिन्होंने इस कांड में एलवीश यादव को मास्टरमाइंड बताया था।
असल में कोकेन और हेरोइन के बाद अब सांप का ज़हर रेव पार्टी की शान बन चुका है, सवाल बहुत घूमते है कि आखिर सांपों के ज़हर से नशा कैसा, तो बता दें इस ज़हर का नशा करने वाले दो तीन तरह से इसका नशा करते है, जिनमे कुछ तो अपनी जीभ पर सांपों से bite करवाते है वहीँ कुछ इंजेक्शन के जरिये ज़हर लेते है साथ ही कुछ तो अपनी उँगलियों को सांप से कटवाते है और ये नशा डायरेक्ट इंसान के Brain पर अटैक करता है जिसके बाद इंसान एक अलग ही दुनिया में चला जाता है, ये बेहद खतरनाक भी है जो नशा करने वालों को मौत के घाट उतार सकता है।
खैर नशे का सौदागर बनने के बाद भी एलवीश यादव अपने विवादों के साथ सम्बन्ध को कायम किये हुए है, क्योकि हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी, ये विवाद है 8 मार्च 2024 का है जब यादव अपने साथियों के साथ गुड़गांव के एक क्लॉथ शॉप में सागर ठाकुर यानी मैक्सटर्न के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाए गए, एलवीश की ये फुटेज ऑनलाइन खूब वायरल हुआ।
8 मार्च 2024, को सागर ठाकुर ने एल्विश यादव के खिलाफ़ दिल्ली के गुरूग्राम सैक्टर-53 थाने में FIR दर्ज करवाई और पुलिस ने IPC की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत मुक़दमा दर्ज भी किया, हालांकि इस मामले से तो वो बच गए।
पर अगर कहें की एलवीश यादव उर्फ़ राव साहब का अब चैप्टर पूरी तरह से बंद हो चुका है तो श्यादा ये कहना गलत नहीं होगा , क्योकि रविवार की सुबह यानी 17 मार्च 2024 को नॉएडा पुलिस ने एलवीश को अरेस्ट कर लिया, पुलिस के प्लान के अकॉर्डिंग एलवीश को कहा गया कि मीडिया में आपकी काफी चर्चा हो रही है इसलिए आप आये और अपना बयान देकर वापस चले जाये लेकिन एलवीश यादव जैसे ही पुलिस की हिरासत में आये तब पुलिस ने लगातार सवालों से उनका मुँह बंद कर दिया, यही नहीं इसके बाद नॉएडा पुलिस ने एलवीश यादव के खिलाफ NDPC की धारा 29 के तहत केस दर्ज किया, ये धारा ड्रग्स के मामले से जुडी है, जिसके तहत दोषी पाए जाने पर कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 20 साल तक जेल हो सकती है।
खैर Court ने एलवीश यादव को 14 दिनों की judicial custody में भेज दिया है, मीडिया के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि एलवीश यादव ने आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है, ख़बरों के अनुसार एलवीश ने पुलिस के सामने पार्टी में सांप मंगवाने की बात, सांप का ज़हर मंगवाने का आरोप एक एक बात एलवीश ने पुलिस से शेयर की है।